बंगाल में चुनाव से पहले अमित शाह के पोस्टर फाड़े, भाजपा ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैनर व पोस्टर फाड़े जाने के खिलाफ उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना के सामने भाजपा समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 9:46 AM
an image

कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैनर व पोस्टर फाड़े जाने के खिलाफ उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना के सामने भाजपा समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11:30 बजे से थाने के सामने जेशोर रोड पर विरोध शुरू हुआ.

थाने के सामने धरना पर बैठे भाजपा समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों में महिला मोर्चा की सदस्याएं भी थीं. डेढ़ घंटे चला विरोध प्रदर्शन तब थमा, जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.

भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ही अमित शाह के बैनर-पोस्टर फाड़े हैं. जब तक उन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी. 30 जनवरी को शाह के ठाकुरनगर आने को लेकर गाइघाटा में जगह-जगह उनके चित्रोंवाले बैनर-पोस्टर लगे थे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : शुभेंदु अधिकारी का दावा, दक्षिण 24 परगना की सभी 31 सीटें जीतेगी भाजपा
गोबरडांगा सहित कई इलाकों में शाह के बैनर-पोस्टर फाड़े

बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष मानसपति ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन के बाद भाजपा के प्रतिनिधि, पुलिस से मिले. पुलिस ने आश्वस्त किया कि बदमाशों की गिरफ्तारी होगी. साथ ही बाकी फ्लेक्सों पर नजर रहेगी. मौके पर बनगांव सांगठनिक जिला भाजयुमो के अध्यक्ष संजीव चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: ममता बनर्जी को फिर लगा झटका, डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हल्दर ने स्पीड पोस्ट से भेजा इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हिंसक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं. आये दिन दोनों ही दलों के समर्थकों के बीच झड़प की भी खबरें आती रहती हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : TMC को लगा एक और झटका, डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर BJP में शामिल, विरोध में लोगों ने दिखाये काले झंडे

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version