Loading election data...

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘चेहरे’ में दिया है 13 मिनट लंबा मोनोलॉग, महिला सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होगा ये वीडियो

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की संस्पेंस थ्रिलर फिल्म चेहरे रिलीज हो चुकी है. फिल्म लगातार सोशल मीडिया ट्रेंड पर बना हुआ है. वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन के मोनोलॉग की भी जमकर चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 6:16 PM

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की संस्पेंस थ्रिलर फिल्म चेहरे (Chehre) रिलीज हो चुकी है. फिल्म लगातार सोशल मीडिया ट्रेंड पर बना हुआ है. वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन के मोनोलॉग की भी जमकर चर्चा हो रही है. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर 13 मिनट लंबा मोनोलॉग दिया है जिसकी सराहना हो रही है.

निर्माता ने अब घोषणा की कि वे सिर्फ फिल्म के साथ महिला सुरक्षा की बात ही नहीं करेंगे, बल्कि बिग बी द्वारा दिये लंबे संवाद को उन सभी संगठनों को मुफ्त में वितरित करने का निर्णय लिया गया है जो महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का इरादा रखते हैं. वीडियो एक बड़े उद्देश्य के संदेश को फैलाने के लिए एक सार्वजनिक सेवा परियोजना के रूप में कार्य करेगा.

स्पॉटबॉय से बात करते हुए फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने देश की मौजूदा स्थिति में संवाद की प्रासंगिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह बिग बी का विचार था कि फिल्म का इस्तेमाल बलात्कार और महिलाओं द्वारा अपने दैनिक जीवन में होने वाली अन्य अकथनीय हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए किया जाए. यह भी पहली बार है कि किसी अभिनेता ने किसी फिल्म में इतना लंबा संवाद दिया है.

Also Read: Chehre Review : इस चेहरे को ना देखने में ही भलाई है, यहां पढ़ें रिव्यू

हाल ही में प्रभात खबर से खास बातचीत में आनंद पंडित ने कहा था, इस मोनोलॉग को अमिताभ बच्चन सर ने खुद लिखा है. दो दिन उन्हें इस मोनोलॉग को लिखने में लगा था. खास बात ये है कि 13 मिनट का ये मोनोलॉग अमिताभ बच्चन ने एक टेक में ही दे दिया था. मुझे नहीं लगता कि किसी ने आज तक किया होगा. यह बहुत प्रभावशाली था और फिल्म का सेट तालियों से गूँज उठा था.

Next Article

Exit mobile version