16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन का असली नाम जानते हैं आप, जानिए बिग बी की लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता उनके वास्तविक जीवन की तरह ही शानदार है. मशहूर अभिनेता ने अपने जीवन के कई दशक बॉलीवुड को समर्पित कर दिए हैं और छोटे और बड़े पर्दे पर दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा है. आज उनके 81वें जन्मदिन आईये जानते हैं उनके बारे में...

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन, जिन्हें बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बी-टाउन के दिग्गज अभिनेता का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उन्होंने 70 के दशक में लोकप्रिय फिल्मों में काम किया, जिसे आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. उन्होंने दीवार और जंजीर जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता हासिल की है. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ के शानदार प्रदर्शन से फिल्म जगत में तूफान आ गया. पांच दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. बिग बी ने ‘विजय’ का किरदार निभाया जिसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. उन्हें 1984 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. फिल्म इंडस्ट्री में उनके सर्वोच्च योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म भूषण पुरस्कार भी मिला.

अमिताभ बच्चन का असली नाम जानते हैं आप

अमिताभ बच्चन को प्यार से बिग बी, बॉलीवुड के शहंशाह और एंग्री यंग मैन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्म के समय अभिनेता का नाम इंकलाब श्रीवास्तव था? दिग्गज अभिनेता ने यह भी खुलासा किया था कि उनका अंतिम नाम ‘बच्चन’ उनके पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन का काव्य उपनाम था. बच्चन उपनाम उनके साथ जुड़ा रहा, क्योंकि उनके पिता ने जाति व्यवस्था का विरोध किया था, जो उनके उपनाम श्रीवास्तव से स्पष्ट था. बिग बी के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अमिताभ का नाम ‘इंकलाब’ रखना चाहते थे. उनका यह भी मानना था कि उनका पुत्र उनके दादा का पुनर्जन्म था.

अमिताभ बच्चन ने नहीं खरीदा था जलसा बंगला

अमिताभ बच्चन का आलीशान बंगला जलसा उनके फैंस के लिए पॉपुलर प्लेसेस में से एक है. हर रविवार, उनके चाहने वाले सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए गेट पर इकट्ठा होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी ने कभी जलसा नहीं खरीदा… निर्माता एनसी सिप्पी, जिनके पास घर था, ने 1982 के उनके सहयोग ‘सत्ते पे सत्ता’ की सुपर सफलता के लिए इसे अमिताभ बच्चन को उपहार में दिया था. इस घर में ‘चुपके-चुपके’, ‘आनंद’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

दोनों हाथों से लिखते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं. बेहतरीन एक्टिंग और होस्टिंग के अलावा बिग बी अपने दोनों हाथों से बखूबी लिख सकते हैं, जो एक दुर्लभ मानवीय प्रतिभा है. बिग बी हाथ से लिखे पत्रों के फैन हैं और वह अक्सर युवा अभिनेताओं की उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए विशेष नोट्स लिखते हैं.

हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन 70 और 80 के दशक में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक थे. आज भी हर डायरेक्टर को साइन करने के लिए लाइन में रहते हैं. हालांकि, इस उपलब्धि को हासिल करने से पहले, बिग बी ने एक शिपिंग फर्म में एक कर्मचारी के रूप में शुरुआत की थी. उनकी पहली नौकरी कलकत्ता में थी. उनका पहला वेतन 500 रुपये था.

अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ के बारे में

अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में इलाहाबाद में हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और उनकी पत्नी, सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन के घर हुआ था. उनकी शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल और किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1969 में मृणाल सेन की फ़िल्म भुवन शोम में वॉयस नैरेटर के रूप में हुई. उन्होंने पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में आनंद, ज़ंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार और शोले जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रियता हासिल की. बच्चन ने हॉलीवुड फिल्म, द ग्रेट गैट्सबी (2013) में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंने एक गैर-भारतीय यहूदी चरित्र निभाया.

अमिताभ बच्चन से जुड़ी अनसुनी बातें

  • जब अमिताभ बच्चन कोलकाता में काम करते थे, तो अमिताभ आठ लोगों के साथ अपना कमरा शेयर करते थे.

  • उनके पास एक लेक्सस, दो बीएमडब्ल्यू और तीन मर्सिडीज और पांच अन्य कारें हैं. उनकी पसंदीदा बुलेटप्रूफ़ लेक्सस है.

  • अमिताभ अक्सर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए अपने जुहू स्थित घर से सिद्धिविनायक मंदिर तक नंगे पैर चलते थे.

  • अमिताभ को उनके बैरिटोन के लिए ऑल इंडिया रेडियो ने रिजेक्ट कर दिया था. वहां वे हिंदी और अंग्रेजी दोनों परीक्षाओं में फेल हो गये थे.

  • उनके बड़े भाई अजिताभ ने बिग बी को बॉलीवुड में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. वह उनके पोर्टफोलियो की तस्वीरें खींचने वाले व्यक्ति थे.

  • अमिताभ बच्चन को घड़ियां और पेन इकट्ठा करना बहुत पसंद है. मोंट ब्लांक हर साल उनके जन्मदिन पर उन्हें एक विशेष पेन उपहार में देते हैं.

  • ग्रेजुएशन के बाद जब अमिताभ कोलकाता शिफ्ट हुए तो उन्होंने खूब शराब पी. वह अब धूम्रपान और मादक पेय से परहेज करते हैं, यहां तक ​​कि चाय और कॉफी से भी नहीं पीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें