व्हाट्सएप फॉरवर्ड मैसेज ट्वीट करने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, आखिर क्या है ये ट्वीट
Amitabh Bachchan again targeted by users after wishing happy birthday to all: महानायक अमिताभ बच्चन ने एकसाथ पूरी दुनिया को बर्थडे विश कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने एक लंबा सा लॉजिक भी दे दिया है. अमिताभ बच्चन ने अनुसार दुनिया के सभी लोगों का जन्मदिन है. उन्होंने बताया कि यह विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में एकबार होता है. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने एकसाथ पूरी दुनिया को बर्थडे विश कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने एक लंबा सा लॉजिक भी दे दिया है. अमिताभ बच्चन ने अनुसार दुनिया के सभी लोगों का जन्मदिन है. उन्होंने बताया कि यह विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में एकबार होता है. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें मोबाइल फोन से व्हाट्सएप डिलीट करने के लिए कह रहे हैं.
दरअसल लोग इसलिए भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले यह मैसेज व्हाट्सएप पर खूब वायरल हुआ था. अब अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट किया तो फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… खास दिन… हर 1000 साल में एक मौका… आपकी उम्र + आपके जन्म का वर्ष, हर व्यक्ति = 2020 है.’ यहां तक कि विशेषज्ञ इसे समझा नहीं सकते हैं! आप इसका पता लगाएँ और देखें कि क्या यह 2020 है. यह 1000 साल की प्रतीक्षा है!.’ उनके अनुसार हर व्यक्ति की उम्र में यदि उसके जन्म का साल जोड़ दिया जाए तो उसका जोड़ 2020 होगा.
T 3525 – Happy B'day to all.
Today the whole world is the same Age!
Today is a Special day. There's only 1 chance every 1,000 Years.Your Age + Your Year of Birth, every person is = 2020
Even experts can't explain it! You figure it out & see if it's 2020
It's 1000-year wait! pic.twitter.com/XqpJH2kJ3P— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 8, 2020
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा,’ भाई आपका नॉलेज तो कमाल का है भाई.’ वहीं ज्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ सर, इस दुर्लभ सूत्र के रहस्योद्घाटन के लिए गणित का पहला नोबेल पक्का आपको ही मिलेगा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अगर 11 मुल्कों की पुलिस ने अपना काम कर लिया होता … तो आज यह दिन नहीं देखना होता!’ एक यूजर ने लिखा,’ अभिषेक सर प्लीज आप अमिताभ सर के फोन से व्हाट्सएप डिलीट करें.’
इससे पहले भी लगभग 2 बार अमिताभ बच्चन फेक न्यूज का शिकार हो चुके है. उन्होंने पिछले दिनों एक ट्वीट कर बताया था कि कैसे जनता कर्फ्यू में बर्तन या तालियां और शंख बजाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.
Also Read: अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप अनइंस्टाल करें, 700 से ज्यादा लोगों ने दायर की ऑनलाइन याचिका
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया था मरीज जब ठीक हो जाए, तब भी उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रहता है. ऐसे व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां अगर दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने या हमारे द्वारा छू जाने वाली सतह पर बैठ जाएं तो यह वायरस और फैल सकता है. इस ट्वीट के बाद भी वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमिताभ के इस दावे को भी खारिज किया था.
बता दें कि पिछले दिनों एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा एक ऑनलाइन याचिका दायर की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और उद्योगपति आनंद महिंद्रा से अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप को हटाने के लिए कहा गया था. याचिका दायर करने का कारण बताते हुए ये लिखा था कि एक मेगास्टार और एक प्रसिद्ध उद्योगपति व्हाट्सएप के माध्यम से फेक न्यूज और अजीब कन्टेट के शिकार हो रहे हैं. हमें उन दो सज्जनों की गरिमा का ख्याल रखना हैं.