Loading election data...

Gulabo Sitabo Teaser: दिलचस्प है अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का टीजर, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Amitabh Bachchan- बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही आने वाला है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज की जाएगी.

By Divya Keshri | May 20, 2020 8:53 AM

Gulabo Sitabo Teaser out: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabo) का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही आने वाला है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज की जाएगी. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है.

Also Read: VIDEO: ‘तेनू काला चश्‍मा जचदा ए’ गाने पर कपिल शर्मा और चंदू ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें

अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. लेकिन यह प्राइसलेस (बेशकीमती) वाली मेड इन लखनऊ है. ट्रेलर जल्दी ही आएगा. देखें ‘गुलाबो सिताबो’ का वर्ल्ड प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम पर.

वहीं, आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म के टीजर को शेयर कर लिखा, ‘होशियारी और चालाकी की एक प्राइसलेस जोड़ी का ट्रेलर जल्द ही जारी होगा. 12 जून को गुलाबो सिताबो का वर्ल्ड प्रीमियर है वो भी अमेजन प्राइम पर.’

फिल्म के टीजर में गुलाबो और सिताबो का लुक रिवील नहीं किया गया है. लेकिन उनका इंट्रोडक्शन जरूर दिया गया है, जो काफी मजेदार है. टीजर के बैकग्राउंड से आ रही आवाज में बताया गया है कि गुलाबो हजरतगंज की रहने वाली है. जबकि सिताबो अमीनाबाग वाले गड़बड़झाले की रहने वाली है. चांदनी चौक की टहलने वाली है. बड़ी होशियार है और बड़ी चालाक है.

Also Read: शो के लिये जब Kapil Sharma ने Jacqueline Fernandez से की थी खास फरमाइश, देखें VIDEO

गौरतलब है कि फिल्म लॉकडाउन से पहले 17 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होनी थी. हालांकि फिर इसे ऑनलाइन रिलीज किए जाने की बात सामने आई. गुलाबो सिताबो’ फिल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है, फिल्म को रॉनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर अमिताभ के साथ आयुष्मान की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version