Amitabh Bachchan: इस कवि ने रखा था अमिताभ बच्चन का नाम, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा के दूसरे खंड 'नीड़ का निर्माण फिर' में किया है. वह लिखते हैं कि, जब उनकी पत्नी तेजी बच्चन गर्भवती थी और उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही थी तो इसके बारे में जानने के लिए उन्हें किताब का सहारा लेना पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 6:12 PM

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनायेंगे. सदी के महानायक के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. कई बार ऐसा दावा किया गया कि उनका असली नाम इंकलाब था. लेकिन केबीसी के एक एपिसोड में बिग बी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनका नाम कभी इंकलाब रखा ही नहीं गया. बता दें कि उनका नाम एक जानेमाने कवि ने रखा था. इसका जिक्र अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में किया है.

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में किया है जिक्र

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा के दूसरे खंड ‘नीड़ का निर्माण फिर’ में किया है. वह लिखते हैं कि, जब उनकी पत्नी तेजी बच्चन गर्भवती थी और उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही थी तो इसके बारे में जानने के लिए उन्हें किताब का सहारा लेना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने तुरंत लेडी डॉक्टर बरार को बुला लिया था और वो उन्हें अपनी मोटर में बिठाकर नर्सिंग होम ले गईं. दिनभर की पीड़ा के बाद उनकी पत्नी तेजी बच्चन ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया.

सुमित्रा नंदन पंत ने रखा था नाम

हरिवंश राय बच्चन आगे लिखते हैं कि, सुमित्रा नंदन पंत (प्रसिद्ध कवि) शाम को उनकी पत्नी और नवजात बेटे से मिलने आये. उन्होंने बच्चे को देखते ही उनका नाम अमिताभ रख दिया. उन्होंने अपने पिता बनने की खुशी और उल्लास का जिक्र भी इसमें किया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने भी कौन बनेगा करोड़पति शो में इस बात का खुलासा किया था कि, सुमित्रानंदन पंत उनके पिता के करीबी दोस्त थे और उन्होंने ही उनका नामकरण किया था.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: ऐसे ही अमिताभ बच्चन नहीं बन गए शहंशाह, इस शख्स को कहा जाता है उनका गॉडफादर
इंकलाब नाम कभी रखा ही नहीं गया

वहीं उन्होंने इंकलाब नाम को लेकर भी खुलासा किया था. अमिताभ बच्चन ने शो में कहा था कि, 1942 (उनका जन्म वर्ष) में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान लोग रैलियां आयोजित करते थे. उनकी मां तेजी बच्चन जो उस समय आठ महीने की गर्भवती थीं, एक रैलियों में शामिल हुईं. उनके घर पर न मिलने पर परिजन चिंतित हो गए और रैली में उनकी तलाश की. जब वे उसे वापस लाए, तो हरिवंश राय बच्चन के दोस्तों में से एक ने तेजी बच्चन की देशभक्ति को लेकर कहा था कि बच्चे (अमिताभ बच्चन) का नाम इंकलाब रखा जाना चाहिए. हालांकि उनका नाम कभी इंकलाब रखा नहीं गया.

Next Article

Exit mobile version