Amitabh Bachchan New House: अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा 12000Sqft का आलीशान घर
रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगला इलाके (Four Bungalow Area) में पार्थेनन बिल्डिंग की 31वीं मंजिल पर एक आलीशान घर खरीदा है. बताया जा रहा है कि यह घर 12 हजार वर्ग फुट का है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. एक तरफ जहां उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, वहीं दूसरी तरफ वो प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने 2021 में ही 31 करोड़ रुपये का घर खरीदा था और अब खबरें हैं कि उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में एक पूरी मंजिल खरीद ली है. उन्होंने पार्थेनन बिल्डिंग (Parthenon Building) में आलीशान घर खरीदा है.
अमिताभ बच्चन ने फिर खरीदा आलीशान घर
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगला इलाके (Four Bungalow area) में पार्थेनन बिल्डिंग की 31वीं मंजिल पर एक आलीशान घर खरीदा है. बताया जा रहा है कि यह घर 12 हजार वर्ग फुट का है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमिताभ बच्चन ने ये जगह रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश के लिए खरीदी है. हालांकि इस फ्लोर की कीमत कितनी और कितने में डील हुई है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
2021 में खरीदा 31 करोड़ का बंगला
बता दें कि, अमिताभ बच्चन फिलहाल जलसा बंगले में रह रहे हैं. इसके अलावा उनका एक और बंगला भी है जिसका नाम प्रतीक्षा है. बिग बी ने 2021 में 31 करोड़ का घर खरीदा था. उन्होंने इसे 2020 में ही खरीद लिया था, लेकिन रजिस्ट्री 2021 में कराई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने इसके लिए 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की थी. साल 2013 में भी अमिताभ बच्चन ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसके अलावा उन्होंने जुहू में अपने बंगले ‘जलसा’ के पीछे भी एक बंगला खरीदा है जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. उन्होंने अपना एक अपार्टमेंट अभिनेत्री कृति सेनन को किराए पर दिया है.
इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में से एक
गौरतलब है कि, महानायक अमिताभ बच्चन पास दशक से सिने इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं. उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र हाल ही में रिलीज हुई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में है. इस समय वो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को भी होस्ट कर रहे हैं. वो कई सालों से इसे होस्ट कर रहे हैं और करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं.
Also Read: परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘Code Name Tiranga’ इस दिन होगी रिलीज, हार्डी संधू संग करेंगी रोमांस
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के आनेवाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा, सारिका और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं. अमिताभ के पास करीब 7 फिल्में हैं. इनमें ‘गणपत’, ‘आचाई’, ‘घूमर’, प्रोजेक्ट के, ‘बटरफ्लाई’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ और ‘अलविदा’ शामिल हैं.