Amitabh Bachchan can get Corona Vaccine : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को संकेत दिया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं. इस महीने 78 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आंख की सर्जरी कराई है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. उन्होंने कहा था कि वह “धीरे-धीरे और कठिनाई” से ठीक हो रहे हैं. पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, “वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है.”
बता दें कि बिग बी हाल ही में दूसरी आंख की भी सर्जरी करवाई थी. अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, दूसरा वाला भी अच्छा रहा…रिकवर हो रहा हूं…सब ठीक है…मेडिकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता…जिंदगी बदल देने वाला अनुभव…आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाते थे…सच में लाजवाब दुनिया.’ फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
Also Read: ‘नेहा भसीन को जब ‘शॉर्ट्स’ पहनने के चलते स्टेज से उतारा गया था’, सिंगर ने साझा किया किस्सा
गौरतलब है कि, 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन, उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन, बहू और अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि तीनों ने कोरोना से जंग जीत ली थी. अमिताभ बच्चन इसके बाद लोगों को लगातार कोरोना से बचने के लिए सचेत कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट कि बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था. उनके साथ फिल्म में आयुष्मान खुराना नजर आए थे. उनकी आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में है. हाल ही में “चेहरे” का टीजर आया था जिसे बेहद पसंद किया गया था.