Loading election data...

अमिताभ बच्चन इस वजह से नहीं मना पाये होली, बोले- त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं

अमिताभ बच्चन ने होली के मौके पर लिखे अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘सभी तरह की शारीरिक गतिवधियां रुकी हैं. त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं.’’ उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, “मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार... आपकी दुआएं ही इलाज हैं...

By Budhmani Minj | March 8, 2023 6:25 PM

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि फिल्म के सेट पर चोट लगने के कारण होली के पर्व में शामिल होने में असमर्थ हूं. पिछले दिनों 80 वर्षीय बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गएग थे. उस वक्त उन्होंने बताया था कि, ‘‘रिब कार्टिलेज टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है.’’

त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं

अमिताभ बच्चन ने होली के मौके पर लिखे अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘सभी तरह की शारीरिक गतिवधियां रुकी हैं. त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं.’’ उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, “मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार… आपकी दुआएं ही इलाज हैं… मैं आराम कर रहा हूं और आपकी दुआओं के बलबूते मेरी हालत में सुधार हो रहा है.”

याद आई पुराने दिनों की होली

अपने ब्लॉग पर सीनियर बच्चन ने लिखा, “घर के माहौल में सुस्ती और हर तरह की शारीरिक गतिविधि से बचाव.. दिन के उत्सवों में भाग लेने में असमर्थता.. और इस तरह से मनाई जाने वाली होली का उल्लास जोश अस्वस्थ हो गया है… अब वर्षों से ऐसा ही है .. खुला घर … सभी के लिए उत्सव का स्वागत है .. सैकड़ों लोग जो खुद को संगीत और नृत्य और सौहार्द से सराबोर कर लेते हैं .. दिन की शुरुआत और अगली सुबह तक कभी न खत्म होने वाली विधा में…”

Also Read: Shah Rukh Khan: 8 घंटे तक मेकअप रूम में छिपे थे मन्नत में घुसे युवक, दोनों को देखकर हैरान रह गये थे किंग खान
अमिताभ बच्चन ने दी थी जानकारी

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा था, “हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया हूं .. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई.. शूट रद्द कर दिया.. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया हैदराबाद में और घर वापस आ गया.. स्ट्रैपिंग किया गया है… हां दर्दनाक .. हिलने-डुलने और सांस लेने में .. कुछ हफ़्ते लगेंगे सामान्य होने में… दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं.”

Next Article

Exit mobile version