Loading election data...

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कांटे’ के लिए नहीं ली थी फीस, लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान हुई थी समस्या

अमिताभ बच्चन ने फिल्म कांटे के लिए कोई फीस नहीं ली थी. संजय ने कहा कि जब लॉस एंजिल्स में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ समस्या हुई, तो अमिताभ सबसे पहले शख्स थे जिन्होंने उन्हें कहा था कि उन्हें 'कोई पैसा नहीं चाहिए', लेकिन फिल्म बननी चाहिए.

By Budhmani Minj | December 21, 2022 11:56 AM

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म कांटे ने 22 साल पूरे कर लिये. इस मौके पर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने खुलासा किया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि वह फिल्म में गाली नहीं देंगे. यह थ्रिलर फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में महानायक के अलावा संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार नजर आये थे. अब संजय गुप्ता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किये हैं.

लॉस एंजिल्स में हुई थी समस्या

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी. संजय ने कहा कि जब लॉस एंजिल्स में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ समस्या हुई, तो अमिताभ सबसे पहले शख्स थे जिन्होंने उन्हें कहा था कि उन्हें ‘कोई पैसा नहीं चाहिए’, लेकिन फिल्म बननी चाहिए. निर्देशक ने आगे कहा कि संजय दत्त, सुनील शेट्टी, लकी अली और महेश मांजरेकर ने भी फिल्म के लिए पैसे लेने से इनकार कर दिया था.

अमिताभ बच्चन सहित इन कलाकारों ने नहीं लिये पैसे

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजय ने कहा, “ यह बात कम ही लोग जानते हैं कि कुमार गौरव को छोड़कर सभी पांचों कलाकारों ने पैसा नहीं लिया था. लॉस एंजिल्स में हमारे शूट के चौथे दिन हमें इसे बंद करना पड़ा क्योंकि यूनियन के लोग आए थे- और हम गैर-यूनियन तरीके से जाने की कोशिश कर रहे थे. अचानक बजट बढ़ गया और हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है. यह मिस्टर बच्चन ही थे जो आगे आए और कहा, ‘मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए, लेकिन चलिए फिल्म बनाते हैं.’ तब संजय और सुनील ने भी पैसों के लिए नहीं कहा, और उनकी बड़ी रकम थी. महेश और लकी की रकम कम थी.”

संजय मैं गाली नहीं दूंगा…

संजय ने यह भी कहा, “एक बार मिस्टर बच्चन मुझे एक तरफ ले गए और कहा, ‘संजय मैं गाली नहीं दूंगा, यह एक ऐसा काम है जो मैंने कभी नहीं किया है, इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंगा. अगर कोई और है गाली दे रहा है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है’. मैं इसके लिए ओके था. फिर भी उनके मुंह से निकल ही गया डायलॉग. लेकिन वह बहुत, बहुत अच्छे और सहायक थे.”

Also Read: Bholaa Motion Poster: एक चट्टान, सौ शैतान… अजय देवगन की ‘भोला’ के मोशन पोस्टर ने मचाया गदर
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में

अमिताभ बच्चन लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी पिछली फिल्म ऊंचाई थी जिसमें कई नामचीन कलाकार नजर आये थे. उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आयेंगे. वह दीपिका के साथ द इंटर्न रीमेक का भी हिस्सा होंगे. उनकी इस साल पांच फिल्में रिलीज हुई जिनमें झुंड, रनवे 34, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा, गुडबाय और ऊंचाई शामिल है.

Next Article

Exit mobile version