16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan को देर से जागने पर ट्रोलर ने कहा ‘बुढ़ऊ’, बिग बी ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फैंस को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर गुड मॉर्निंग विश किया. उन्होंने लिखा था, प्रातः काल की शुभकामनाएं. जिसके बाद इनबॉक्स में यूजर्स के कमेंट्स आने लगे.

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर अपने फैंस से छोटी सी छोटी बात शेयर करते हैं. बिग बी अक्सर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म और पुराने किस्से शेयर करते है. लेकिन कभी- कभी इसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है. एक बार फिर से एक्टर अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल होने लगे, लेकिन बिग बी ने उन्हें अच्छे से जवाब दिया.

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

दरअसल, फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को करीब 11:30 बजे गुड मॉर्निंग विश किया. उन्होंने लिखा था, ‘प्रातः काल की शुभकामनाएं.’ जिसके बाद इनबॉक्स में यूजर्स के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने उनसे पूछा. ‘क्या आपको नहीं लगता कि आपने बहुत जल्दी गुड मॉर्निंग विश किया है?’ इस पर बिग बी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं तंज के लिए आभारी हूं. लेकिन मैं देर रात काम कर रहा था और आज सुबह शूटिंग पूरी हुई. मुझे जागने में देर हो गई इसलिए मैंने लेट से विश किया. अगर इससे आपको दुख हुआ तो मैं माफी मांगता हूं.’

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने कुछ भद्दे कमेंट्स का भी जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘अबे बुढ़ऊ दोपहर हो गई.’ इसपर एक्टर ने लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो लेकिन कोई आपको ‘बुड्ढा’ कहकर आपका अपमान न करे.’ एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘यह कौन सी प्रातः काल है महानालायक जी.’ इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘रात भर काम कर रहे थे, तो देर से उठे, लायक जी.’

Undefined
Amitabh bachchan को देर से जागने पर ट्रोलर ने कहा 'बुढ़ऊ', बिग बी ने दिया दिल जीतने वाला जवाब 3
ट्रोलर्स को बिग बी ने दिया करारा जवाब

एक और फेसबुक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ओ बुढ़ऊ 12 बज रहा है और अभी शुभप्रभात कह रहे हो.’ बिग बी ने रिप्लाई किया, ‘कहने दीजिए, सत्य तो कह रहा है. मैं देश में हूं और रातभर काम कर रहा था इसलिए देर से उठा.’ एक औऱ ने लिखा, आज बहुत देर में उतरी. लगता है देसी पी कर आ गए है. आजकल 11:30 बजे प्रातः काल. इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘स्वयं नहीं पीते, औरों को पिला देते हैं मधुशाला.’

Undefined
Amitabh bachchan को देर से जागने पर ट्रोलर ने कहा 'बुढ़ऊ', बिग बी ने दिया दिल जीतने वाला जवाब 4

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट औऱ ऱणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी. इसके अलावा बिग बी अनुपम खेर, बोमन ईरानी संग फिल्म ऊंचाई में काम कर रहे है. वहीं वो द इंटर्न में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे है.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने इस वजह से टाइगर श्रॉफ को किया कॉपी, कैप्शन पढ़कर नव्या नवेली नंदा को आ गई हंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें