Loading election data...

अमिताभ बच्चन की फैमिली फोटो में नजर आई बैल की ये अजीब पेटिंग, कीमत सुनकर हैरान रह जायेंगे आप

Amitabh Bachchan Painting Cost : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिवाली सेलीब्रेशन के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में अभिषेक और ऐश्वर्या बाईं ओर आराध्या के साथ बैठे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2021 10:25 AM

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिवाली सेलीब्रेशन के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में अभिषेक और ऐश्वर्या बाईं ओर आराध्या के साथ बैठे हैं. तस्वीर में अमिताभ और जया बच्चन के साथ बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य और बेटी नव्या नवेली नंदा को भी देखा जा सकता है. इस तसवीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में रही उनके पीछे दीवार पर लगी खास पेटिंग.

इस पेंटिंग में एक विशालकाय बैल नजर आ रहा है जिसके अगले पैर एक तरह से उसकी पूछ से सीधे जुड़े हुए नजर आ रहे हैं. पेटिंग अचानक देखने में साधारण सी लगती है, लेकिन ध्यान से देखें तो यह थोड़ी अजीब और हटकर है. सोशल मीडिया पर मौजूद इस तसवीर परतकरीबन हर फैन का ध्यान गया और उन्होंने इसके बारे में कमेंट करके भी पूछा.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस पेटिंग की कीमत कितनी है? इसे किसने बनाया है? एक सोशल मीडिया पेज के अनुसार, इस पेंटिंग की अनुमानित लागत 4 करोड़ रुपये है. इंस्टेंट बॉलीवुड ने बताया कि यह पेंटिंग पंजाब के धुरी में पैदा हुए मंजीत बावा (1941-2008) की है.

बावा के काम के बारे में सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार, “उन्होंने भारतीय पौराणिक कथाओं और सूफी दर्शन से प्रेरणा ली. उनके विषयों में देवी काली और शिव, पशु, प्रकृति, बांसुरी रूपांकनों और मनुष्य और पशु के बीच सह-अस्तित्व के विचार शामिल हैं. बावा ने एक वादक से बांसुरी बजाना सीखा, जो उनके चित्रों के दृश्यों का एक बड़ा हिस्सा बन गया.

Also Read: सलमान खान के करीब जाकर जबरन सेल्फी ले रहा था शख्स, भाईजान ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

उन्होंने अक्सर कृष्ण को एक बांसुरी के साथ चित्रित किया, जहां उनके अनुयायी कुत्ते थे, गाय नहीं, जैसा कि पारंपरिक था. लाल, गुलाबी और बैंगनी जैसे पारंपरिक भारतीय रंगों के अपने पारंपरिक पैलेट से चिपके हुए, बावा ने अद्वितीय और चमकीले रंग के चित्रों के साथ-साथ रेखाचित्र और चित्र भी बनाए. उनका काम दुनियाभर में लोकप्रिय ऑक्शन हाउस द्वारा 3-4 करोड़ में बेचा जाता है.”

Next Article

Exit mobile version