Amitabh Bachchan Birthday: सिनेमाघरों में हुई ‘डॉन’ की वापसी, तो फैंस ने कुछ ऐसे किया वेलकम, VIDEO

शबाना आजमी ने सिनेमाघर के अंदर से वीडियो शेयर किया है उसमें डॉन का टाइटल सॉन्ग बज रहा है और दर्शक खुद को डांस करने और सीटी बजाने से नहीं रोक पाये. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कल पीवीआर जुहू में डॉन के लिए अविश्वसनीय दर्शक. रॉक कॉन्सर्ट की तरह नाचते गाते हुए लोग.

By Budhmani Minj | October 10, 2022 1:50 PM

80saalbemisaalbachchan बॉलीवुड दिग्गज शबाना आज़मी और बोमन ईरानी ने हाल ही में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन फिल्म फेस्टिवल – बच्चन बैक टू द बिगिनिंग में हिस्सा लिया. अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह उत्सव मनाया जा रहा है. महानायक का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है. बोमन ने जहां बिग बी की फिल्म अमर अकबर एंथनी देखी, वहीं शबाना ने दर्शकों के साथ डॉन का लुत्फ उठाया. शबाना आजमी ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.

शबाना आजमी ने शेयर किया वीडियो

शबाना आजमी ने सिनेमाघर के अंदर से वीडियो शेयर किया है उसमें डॉन का टाइटल सॉन्ग बज रहा है और दर्शक खुद को डांस करने और सीटी बजाने से नहीं रोक पाये. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कल पीवीआर जुहू में डॉन के लिए अविश्वसनीय दर्शक. रॉक कॉन्सर्ट की तरह नाचते गाते हुए लोग. अमिताभ बच्चन और जावेद का कब्जा. क्या जश्न है.’ उन्होंने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को भी अपने पोस्ट में धन्यवाद दिया है.


पहले की तरह शो हाउसफुल था

बोमन ईरानी ने 45 साल के बाद अमर अकबर एंथनी को फिर से देखा. फिल्म देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “इस क्लासिक एंटरटेनर #AmarAkbarAnthony को सिनेमा हॉल में देखे 45 साल हो गए हैं. पहले की तरह, शो हाउसफुल था और थिएटर में पागलपन था, शोर तालियां, जयकार और आंसू. यह फिल्मों और इस एक शख्स अमिताभ बच्चन के लिए प्यार और प्रशंसा का उत्सव था.’


Also Read: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने क्यों खुद को सबके सामने कहा ‘बदसूरत’, बताया जया से जुड़ा ये मजेदार किस्सा
‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ का आयोजन

बता दें कि गैर सरकारी संगठन ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ ने बिग की बी ‘डॉन’, ‘काला पत्थर’ और ‘कालिया’ जैसी हिट फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए मल्टीप्लेक्स श्रृंखला ‘पीवीआर सिनेमा’ के साथ एक अनुबंध किया है. फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर इस फाउंडेशन के संस्थापक हैं. ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ के अनुसार, इस चार दिवसीय उत्सव ‘बच्चन बैक टू द बिगनिंग’ का आयोजन आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस दौरान देश भर के 22 सिनेमाघरों की 30 स्क्रीन पर 172 शो दिखाए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version