11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’ की OTT पर धमाकेदार एंट्री, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ऊंचाई शुक्रवार यानी 6 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज होगी. फैंस इसके ओटीटी में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की उंचाई न केवल दर्शकों को महामारी के बाद सिनेमाघरों में वापस ले आई, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा के सारे अनुभवी वरिष्ठ स्टार थे.

सिनेमाघरों में हंगामा मचाने के बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. अब तक जो लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को नहीं देख पाये थे उन प्रशंसकों के लिए ये सबसे बड़ा अवसर हैं कि अपने मनपसंद सितारों को घर बैठकर देख पायेंगे. अपने 9वें हफ्ते में भी 112 स्क्रीन्स में ऊंचाई सिनेमाघरों में बड़ी ही मजबूती से खड़ी है और दर्शकों को दोस्ती का नया आयाम बता रही है.

6 जनवरी को zee5 पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म शुक्रवार यानी 6 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज होगी. फैंस इसके ओटीटी में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की उंचाई न केवल दर्शकों को महामारी के बाद सिनेमाघरों में वापस ले आई, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा के सारे अनुभवी वरिष्ठ स्टार थे. मजे की बात ये हैं कि इस फ़िल्म में कोई खलनायक नहीं हैं. इसने सीमित स्क्रीन काउंट के पुराने रिलीज फॉर्मूले का पालन किया और बखूबी से उसमें फतेह हासिल की.

दिग्गज कलाकारों के उम्दा अभिनय की दास्तान

निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बॉक्स ऑफिस नंबरों के साथ खुद को साबित करने के दृढ़ संकल्प को भलीभांति पूरा कर दिखाया और ऊंचाई को बनाने में जी-तोड़ मेहनत की. उंचाई ने तथाकथित सफलता के फॉर्मूले के बैरोमीटर को तोड़ते हुए अपने खुद के माउंट एवरेस्ट को जीत लिया है. फ़िल्म उंचाई, प्रसिद्ध कलाकारों के झुंड और उनके उम्दा अभिनय की अप्रतिम दास्तान हैं. ये एक अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस और एक ऐसी कहानी है जिसके दिल की धड़कन दोस्ती है.

Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान ने शालीन भनोट और टीना दत्ता की लगाई क्लास, बोले- कौन सा गेम खेल…
17000 से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर इसकी शूटिंग हुई है

गौरतलब है कि ऊंचाई राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा के साथ सारिका के वरिष्ठ कलाकारों के साथ समुद्र तल से 17000 से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर इसकी शूटिंग हुई है. ऊंचाई ,सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें