अमिताभ बच्चन के सॉन्ग में श्रीलंकाई गाने का ट्विस्ट, नव्या नवेली नंदा ने किया ऐसा कमाल, VIDEO वायरल

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में अमिताभ का फिल्म का एक गाना है लेकिन इसका ऑडियो बदल गया है. उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसे गाने को श्रीलंका के सॉन्ग 'मानिके मागे हिथे' से बदल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 11:39 AM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आए दिन कुछ ना कुछ मजेदार शेयर करते रहते हैं. बिग बी ने अब अपनी फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ट्विस्ट है. ये ट्विस्ट उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने दिया है. वीडियो काफी फनी है और फैंस इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म कालिया का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर अपने गाने ‘जहां तेरी ये नजर है’ पर डांस कर रहे है. लेकिन उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसके ऑडियो को बदल दिया है. उन्होंने श्रीलंका के सॉन्ग ‘मानिके मागे हिथे’ सॉन्ग का ऑडियो लगा दिया है. मतलब गाना बिग बी का और ऑडियो अलग.

इस मजेदार वीडियो को शेयर कर अमिताभ बच्चन लिखते है, ‘पार्ट 2… क्या किया… क्या हो गया! लेकिन सच में अविश्वसनीय श्रीलंकाई गाने ‘मानिके मागे हिथे’ और घर में जीनियस नातिन नव्या नवेली नंदा द्वारा मेरी फिल्म कालिया के गाने को एडिट किया गया. लेकिन ईमानदारी ‘मानिके मागे हिथे’ पूरी रात में लुप में बज रहा है. इसे सुनना बंद करना असंभव है.’

Also Read: Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद हुई करण जौहर के शो से बाहर, शहनाज गिल ने खोला सिद्धार्थ शुक्ला का बेडरूम सीक्रेट

वीडियो पर फैंस कमेंट कर इसे काफी एंटरटेनिंग बता रहे है. बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. बिग बी अपने फैंस को अपने फिल्मों को लेकर अपडेट देते रहते है. वहीं, पोस्ट पर नव्या अक्सर कमेंट करती है.

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन नाग अश्विन की अनटाइटल्ड फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी काम कर रहे है, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय है. वहीं, कौन बनेगा करोड़पति भी टीवी पर शुरू होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version