‘ये वक्त गुजर जाएगा’, अमिताभ बच्चन का इस माहौल में हौसला देता यह VIDEO जरूर देखें
Amitabh Bachchan, Guzar Jayega Song: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. बिग बी अपने विचारों के जरिये फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. उन्होंने एक आर्टिस्टिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे है कि ये मुश्किल वक्त गुजर जायेगा. कोरोना के इस समय में जहां हर कोई परेशान है, ऐसे में लोगों को हौसला बढ़ाता रहे और धीरज बांधने के लिए सशक्त करता यह वीडियो है.
Amitabh Bachchan, Guzar Jayega Song: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. बिग बी अपने विचारों के जरिये फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. उन्होंने एक आर्टिस्टिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे है कि ये मुश्किल वक्त गुजर जायेगा. कोरोना के इस समय में जहां हर कोई परेशान है, ऐसे में लोगों को हौसला बढ़ाता रहे और धीरज बांधने के लिए सशक्त करता यह वीडियो है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो कह रहे है, गुजर जायेगा, गुजर जायेगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है. जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर आएगा, गुजर जायेगा, गुजर जायेगा. माना मौत चेहरा बदल कर आयी है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है. लोग दरवाजों पे, रास्तों पे, रुके बैठे है, कई घबराये है, सहमे है, छिपे बैठे है. मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल है, दो पल में बिखर जायेगा. गुजर जायेगा, गुजर जायेगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है.
दरअसल, ये एक अमिताभ बच्चन द्वारा नैरेटेड वीडियो सांग गुजर जाएगा के लाइन्स है, जो कुछ महीने पहले रिलीज हुआ था. इस वीडियो सांग में हर इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे शामिल थे. यह गाना 65 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पर फिल्माया गया था. ये कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने के मकसद से तैयार किया गया था.
Also Read: ‘गुजर जाएगा’ कोरोना का ये मुश्किल वक्त, नये गाने में अमिताभ- कपिल समेत इन 60 सितारों ने बढ़ाया हौसला
कई क्षेत्रों के 60 से अधिक सेलिब्रिटीज को लेकर इस गाने का वीडियो बनाया गया था. यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा था.
इस वीडियो में इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, वरुण प्रभु दयाल गुप्ता, सनी लियोन, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचुंग भूटिया, विजेंद्र सिंह नजर आएंगे. इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेव, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, ऋचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं.
Posted By: Divya Keshri