अमूल वाले पोस्टर पर यूजर के इस कमेंट पर गुस्साए अमिताभ बच्चन, बोले- अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए…
Amul Give tribute to Amitabh Bachchan: हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. इसकी जानकारी उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी. बिग बी के ठीक हो जाने की खुशी में अमूल ने भी उन्हें खास अंदाज में इसकी बधाई दी है. उनके लिए एक स्पेशल पोस्टर शेयर किया. एक्टर के पोस्ट शेयर करने के बाद एक यूजर ने ऐसा कह दिया जिसपर अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया.
Amul Give tribute to Amitabh Bachchan: हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. इसकी जानकारी उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी. बिग बी के ठीक हो जाने की खुशी में अमूल ने भी उन्हें खास अंदाज में इसकी बधाई दी है. उनके लिए एक स्पेशल पोस्टर शेयर किया. एक्टर के पोस्ट शेयर करने के बाद एक यूजर ने ऐसा कह दिया जिसपर अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया.
महानायक अमिताभ बच्चन ने ये पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कॉमिक फोटो में अमिताभ सोफे पर बैठे हैं और मोबाइल देख रहे हैं. अमिताभ के बगल में क्यूट लिटिल अमूल गर्ल भी बैठी हुई है. इसमें लिखा हुआ है, AB बीट्स C. अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”शुक्रिया अमूल, हमेशा अपने अद्भुत और जुदा पोस्टर कैंपेन्स में मेरे बारे में सोचने के लिए. वर्षों से ‘अमूल’ ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को ‘अमूल्य’ बना दिया तुमने!”
T 3614 –
Thank you AMUL for continuously thinking of me in your unique poster campaigns ..
वर्षों से 'अमुल' ने सम्मानित किया है मुझे ,
एक साधारण शक़्सियत को 'अमूल्य' बना दिया मुझे ! 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/EJS0WE8BbR— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2020
बिग बी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, कम से कम फ्री में तो अमूल्य नहीं बने होंगे. पैसे तो लिए होंगे. यूजर के इस कमेंट पर बिग बी नाराज हो गए. उन्होंने उसे जवाब देते हुए लिखा, बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मियां. जब सच न मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए. न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है. तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है. तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है. मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया.’
Also Read: कोरोना को मात देकर घर लौटे अमिताभ बच्चन, ‘Big B’ की Covid-19 जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘शुक्र है कि मेरे पिता (अमिताभ बच्चन) का लेटेस्ट कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अब वे घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आप सभी के प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ दुर्भाग्य से मेरा कोविड-19 जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आया है. एक बार फिर से मेरे और मेरे परिवार के लोगों के लिए आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए दिन से धन्यवाद. मैं जल्द ही इसे हराकर और स्वस्थ होकर वापस लौटूंगा, वादा है!’
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अभिषेक बच्चन को अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है.
Posted By: Divya Keshri