अक्षय कुमार के हेलीकॉप्टर सीन से इंप्रेस हुए महानायक अमिताभ बच्चन, लेकिन फिर दी ये चेतावनी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं फिल्म के स्टंट सीन की काफी चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 5:51 PM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं फिल्म के स्टंट सीन की काफी चर्चा हो रही है. महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए जब उन्हें पता चला कि अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी में बिना हार्नेस के एक स्टंट किया है. हालांकि उन्होंने अक्षय को इस तरह के स्टंट दोबारा न करने की चेतावनी भी दी.

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी के साथ सेलिब्रिटी मेहमान थे. सूर्यवंशी की एक क्लिप दिखाई गई और रोहित ने कहा, “अगर आप फिल्म देखेंगे तो आपको एहसास होगा. हमने क्या किया, हमने बाइक का इस्तेमाल किया और उसे तारों से बांधा अन्यथा ये गिर जाएगी. उनका (अक्षय कुमार का) काम हेलिकॉप्टर का रैंप होल्ड करना था. हेलिकॉप्टर नीचे उतरेगा और फिर हम शॉट को काटेंगे, उसे कंट्रोल करेंगे और फिर अगला शॉट लेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “हम बैंकॉक में शूटिंग कर रहे थे, मुझे नहीं पता कि पायलट से कब उनकी बात हुई. उन्होंने बाइक छोड़ दी, रैंप पर पकड़ लिया और चॉपर ने उड़ान भरी (अक्षय बिना हार्नेस के वहीं लटके हुए थे.) वह उस शॉट में बिना हार्नेस के हैं. हम सब देखते रह गए क्या हो रहा है (हम हैरान रह गए कि क्या हो रहा है).

अमिताभ बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने कहा, “वाह!” फिल्म निर्माता ने तब कहा, “सौभाग्य से, मेरे कैमरामैन ने मेरी बातें मानी, जो आप फिल्म में शॉट देख रहे हैं, वह एक ओरिजनल शॉट है. कोई हारनेस नहीं था.” इसके बाद अक्षय ने कहा, “मैं बस इतना कहूंगा कि कोशिश मत करो. बेवकूफी थी.” अमिताभ ने तब उन्हें चेतावनी दी, “सर, ऐसा दोबारा मत करना, कभी भी. ये बहुत ही मुश्किल होता है.”

Also Read: कैटरीना कैफ से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं विक्की कौशल, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप

अमिताभ ने अपनी फिल्म 1980 दोस्ताना को भी याद किया जहां उन्हें इसी तरह का शॉट देना था. उन्हें याद आया कि एक हार्नेस कैसे काम करता है. इसके बाद रोहित शेट्टी ने कहा, ‘वह क्लिप मेरे पास है. हम बात कर रहे हैं हेलिकॉप्टर सीन की. मैं चाहता हूं कि दर्शक देखें कि मूल एक्शन क्या था. इसे हम आज की भाषा में OG कहते हैं. मेरे पास कुछ क्लिप भी हैं जहां आपने डैड के साथ बिना हार्नेस के एक्शन सीक्वेंस किए हैं. ” बता दें कि रोहित शेट्टी के पिता, एमबी शेट्टी, एक लोकप्रिय स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर थे.

Next Article

Exit mobile version