अमिताभ बच्चन का झारखंड कनेक्शन: कोलियरी का काम सीखने आये थे झरिया, गिद्दी वाशरी से भी रहा नाता

Amitabh Bachchan Jharkhand Connection: बहुत कम लोगों को मालूम है कि अमिताभ बच्चन हजारीबाग के गिद्दी भी आये थे. प्रभात खबर के अजय कुमार को गिद्दी वाशरी के तत्कालीन पदाधिकारी सीएस झा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को यहां काम सीखने के लिए बर्ड कंपनी ने भेजा था.

By Mithilesh Jha | October 11, 2022 9:49 AM
an image

Amitabh Bachchan Jharkhand Connection: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Happy Birthday Amitabh Bachchan) का सीधे तौर पर झारखंड से कोई नाता नहीं है, लेकिन झारखंड के कई जिलों से उनका पुराना रिश्ता रहा है. कोलकाता की एक कोयला कंपनी में उन्हें पहली नौकरी मिली, तो कोलियरी का काम सीखने के लिए उन्हें धनबाद (Amitabh Bachchan in Dhanbad) और हजारीबाग (Amitabh Bachchan in Hazaribagh Gidi Washery) भेजा गया था. धनबाद के झरिया की खदानों (Jharia Coal Mines) का दौरा किया था, इसके बारे में अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर खुद बता चुके हैं.

हजारीबाग के गिद्दी आये थे अमिताभ बच्चन

बहुत कम लोगों को मालूम है कि अमिताभ बच्चन हजारीबाग के गिद्दी (Gidi, Hazaribagh) भी आये थे. प्रभात खबर के गिद्दी प्रतिनिधि अजय कुमार को गिद्दी वाशरी के तत्कालीन पदाधिकारी सीएस झा, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, ने बताया था कि अमिताभ बच्चन (#80saalbemisaalbachchan) को यहां काम सीखने के लिए बर्ड कंपनी ने भेजा था. इसी गिद्दी वाशरी (Gidi Washery) में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग (Kaala Patthar Shooting in Gidi Washery, Hazaribagh) भी हुई थी. हालांकि, फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन यहां नहीं आये थे.

Also Read: संस्कारों से भरे, हाजिर जवाब अमिताभ बच्चन ने अपने ‘दुश्मन’ के पैर छूकर मांगा जीत का आशीर्वाद
शत्रुघ्न सिन्हा ने गिद्दी वाशरी में की थी ‘काला पत्थर’ की शूटिंग

‘काला पत्थर’ की शूटिंग के लिए यश चोपड़ा (Yash Chopra) और उनकी टीम यहां पहुंची थी. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग करने के लिए गिद्दी वाशरी आये थे. उन दिनों हजारीबाग बिहार का हिस्सा था. गिद्दी वाशरी देश ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक वाशरियों में गिना जाता था. आज तक इसके बराबर का कोई दूसरा वाशरी देश में तैयार नहीं हुआ. यहां काम कर चुके लोगों का कहना है कि हर दिन यहां से देश के स्टील प्लांट्स के लिए एक रेक कोयला की सप्लाई की जाती थी. हरियाणा और दिल्ली तक को कोयला यहीं से जाता था.


चासनाला खदान हादसे पर आधारित थी ‘काला पत्थर’

बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘काला पत्थर’ झरिया के चासनाला खदान (Jharia Chasnala Mine Disater) में हुए देश के सबसे भीषण खदान हादसे पर आधारित थी. इस हादसे में करीब पौने चार सौ लोगों की जान चली गयी थी. यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलजार, परवीन बाबी, नीतू सिंह, परीक्षित साहनी, प्रेम चोपड़ा, रोमेश शर्मा, पूनम ढिल्लन, मनमोहन कृष्ण, मदन पुरी, सुधा चोपड़ा और इफ्तेखार जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था.

Also Read: 80 साल बेमिसाल बच्चन: गांधी परिवार से बच्चन परिवार की निकटता और दूरी की पूरी कहानी
यश चोपड़ा की फिल्म ने जीता था फिल्मफेयर अवार्ड

फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने किया था. 9 अगस्त 1979 को रिलीज हुई इस फिल्म ने फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता था. सितारों से सजी यह न केवल क्लासिक फिल्म थी, बल्कि सुपर-डुपर हिट भी रही थी.

Exit mobile version