14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ में ‘देसी गमछा’ बांधे फैंस से क्यों मिले अमिताभ बच्चन? बोले- ‘…वे उमड़कर आए, इंतजार किया और…’

अमिताभ बच्चन दाहिने हाथ में “देसी गमछा” बांधे और सफेद कुर्ता-पायजामा और प्रिंट वाली जैकेट में अपने आवास ‘जलसा’ के गेट पर आए. बिग बी ने अपने निजी ब्लॉग में लिखा, उनकी आखों में झलकता प्यार देखकर धन्य महसूस कर रहा हूं. कारवां यूं ही चलता रहेगा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर लाइमलाइट में हैं. बिग बी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसेक बाद वो मुंबई में अपने घर पर आऱाम कर रहे थे. हालांकि बीच-बीच में एक्टर हेल्थ अपडेट को लेकर फैंस को अपडेट देते रहते है. फिल्म के सेट पर लगी चोट से उबर रहे एक्टर ने यहां जुहू में उनके आवास पर उमड़े प्रशंसकों से पहले की तरह रविवार को अभिनंदन का सिलसिला शुरू किया.

गमछा बांधे फैंस से मिले अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन दाहिने हाथ में “देसी गमछा” बांधे और सफेद कुर्ता-पायजामा और प्रिंट वाली जैकेट में अपने आवास ‘जलसा’ के गेट पर आए. बिग बी ने सोमवार सुबह अपने निजी ब्लॉग में लिखा, “…वे उमड़कर आए, इंतजार किया और देखा, गुजरते और ठहरे हुए बच्चे, बुजुर्ग और कई अन्य…ढेर सारी फिक्र और प्यार…उनकी आखों में झलकता प्यार देखकर धन्य महसूस कर रहा हूं. कारवां यूं ही चलता रहेगा…प्रशंसकों की रविवारीय शुभकामनाएं…मेरी ओर से प्यार और आभार..”

फिल्म “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग में घायल हुए थे बिग बी

बिग बी इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग के दौरान ऐक्शन दृश्य करते समय चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया था कि उनकी पसली में चोट लगी है. हैदराबाद में सीटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने बच्चन को घर पर आराम करने की सलाह दी थी. इसकी वजह से वह रविवार के दिन अपने प्रशंसकों से मुलाकात और अभिवादन नहीं कर पाए थे. शनिवार को उन्होंने एक ब्लॉग लिखा था कि वह रविवार को जलसा के गेट पर आने की कोशिश करेंगे.

Also Read: कपिल शर्मा जब शराब पीकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे, चाहते थे इस शख्स को बिग बी से मिलवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें