लॉक‍डाउन में अमिताभ बच्‍चन का संदेश – मुश्किल वक्त में कड़वाहट को ‘कोरेंटिन’ करें…VIDEO

amitabh bachchan message in lockdown quarantine bitterness in difficult time: लॉकडाउन के दिनों में महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. वह लगातार लोगों को वीडियो के माध्‍यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. अब महानायक ने एक वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों से इस मुश्किल वक्त में शिकायतों को दरकिनार करने और अपने रिश्ते निभाने की अपील की है.

By Budhmani Minj | May 20, 2020 4:54 PM

लॉकडाउन के दिनों में महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. वह लगातार लोगों को वीडियो के माध्‍यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. अब महानायक ने एक वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों से इस मुश्किल वक्त में शिकायतों को दरकिनार करने और अपने रिश्ते निभाने की अपील की है.

77 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें वह कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने कैप्शन में लिखा , ‘‘आइए मन के किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को कोरेंटिन (quarantine) करें क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर (ventilator) पर जाने से रुक जाए.’

इससे पहले अमिताभ बच्‍चन ने वीडियो के माध्‍यम से घर लौटने वाले कोरोना सर्वाइवर्स को मानसिक समर्थन देने का आग्रह किया था. उन्‍होंने कहा था,’ कोरोना 2 अलग अलग तरीकों से हम पर हमला करता है. पहला शारीरिक है और दूसरा मानसिक हमला. मानसिक हमला हमारे मन में संदेह पैदा करता है. यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्‍पताल से ठीक होकर घर लौटा है. वह इंसान जिसे डॉक्‍टरों ने ताली बजाकर घर भेजा है. आपने वीडियो में देखा होगा कि घर लौटने पर उस व्‍यक्ति पर उसके परिवारवाले और समाज के लोग फूलों की वर्षा करते हैं.’

उन्‍होंने कहा था,’ शारीरीक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार लड़ाई कर रहे हैं, पर मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी. यदि हम हार गये तो कोरोना जीत जायेगा. और ऐसा हम कभी होने नहीं देंगे. अपना को अपनायेंगे सही सलामत घर लायेंगे.’

Also Read: Gulabo Sitabo Teaser: दिलचस्प है अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का टीजर, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

हाल ही में लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया था, जो रिलीज हो चुका है. गाने के बोल है ‘गुजर जाएगा वक्त ही तो है. इस गाने में बिग बी से लेकर सनी लियोनी, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली से लेकर विजेंद्र सिंह नजर आये थे.

साथ ही अमिताभ बच्चन ने देशव्यापी बंद के बीच उनके बंगले जलसा के बाहर ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था. अभिनेता जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली शूजीत सरकार की ‘‘ गुलाबो सिताबो ” में दिखाई देंगे. फिल्‍म में उनके साथ आयुष्‍मान खुराना भी दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version