Loading election data...

Amitabh Bachchan: इस वजह से ‘जलसा’ के बाहर जूते पहनकर फैंस से मिले बिग बी, खुद बतायी ये वजह

काफी साल से अमिताभ बच्चन अपने फैंस से हर संडे अपने घर के बाहर मिलते हैं. ये नियम उन्होंने कभी नहीं तोड़ा. हालांकि कोरोना काल में उन्होंने ये नियम बन्द कर दिया था. बिग बी के फैंस के लिए ये दिन किसी बड़े दिन से कम नहीं होता.

By Divya Keshri | June 26, 2023 4:02 PM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं. बिग बी के चाहने वाले भी उनपर जमकर प्यार लुटाते है. हर रविवार को एक्टर अपने फैंस से अपने बंगले जलसा के बाहर मिलते है. इस दिन का उनके चाहने वाले ब्रेसबी से इंतजार करते है. हर बार एक्टर उनसे नंगे पैर या मोजे पहनकर मिलते है, लेकिन इस बार वो उनसे जूते पहनकर मिले. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने खुद ही बताई.

फैंस से मिले अमिताभ बच्चन

काफी साल से अमिताभ बच्चन अपने फैंस से हर संडे अपने घर के बाहर मिलते है. ये नियम उन्होंने कभी नहीं तोड़ा. हालांकि कोरोना काल में उन्होंने ये नियम बन्द कर दिया था. बिग बी के फैंस के लिए ये दिन किसी बड़े दिन से कम नहीं होता. एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा, और आज एक बड़ा अंतर है.. जूते.. जूते क्योंकि कल पूरे दिन नंगे पैर शूटिंग करने से पैर में छाले की समस्या बढ़ गई. इसलिए मंदिर अभी भी वैसा ही है और अगली बार भी इसका सम्मान रखा जाएगा.

इस वजह से जूते पहनकर फैंस से मिले अमिताभ बच्चन

आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा, “हां रविवार बिना जूतों के.. या यूं कहें कि उनके बिना…अगली बार वे बिना जूतों के होंगे.. मुझे कल जाकर अपने संवादों और पंक्तियों का अध्ययन करना होगा.. शूटिंग के लिए. बता दें कि बिग बी ने बताया था कि उनके शुभचिंतक ही उनका मंदिर है और इस वजह से वो उनसे नंगे पैर या मोजे पहनकर मिलने आते है.

Also Read: कैटरीना कैफ की इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से हो गए थे रिजेक्ट

बिग बी की आने वाली फिल्में

अमिताभ बच्चन के पास टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपथ पार्ट 1 है. विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपथ 20 अक्टूबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस उन्हें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आगामी विज्ञान-फाई फिल्म प्रोजेक्ट के में देखेंगे. उन्होंने दीपिका के साथ द इंटर्न का रीमेक भी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version