25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर जुटने वाले प्रशंसकों को मिस कर रहे Amitabh Bachchan, बोले- रविवार पहले जैसा नहीं रहा…

Amitabh Bachchan : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों को बेहद मिस कर रहे हैं. उनका कहना है कि रविवार अब उनके लिए पहले जैसा नहीं रह गया है क्योंकि पिछले 38 साल से इस दिन प्रशंसकों से मिलने और अभिवादन करने का सिलसिला कोरोना वायरस की वजह से अब टूट गया है.

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों को बेहद मिस कर रहे हैं. उनका कहना है कि रविवार अब उनके लिए पहले जैसा नहीं रह गया है क्योंकि पिछले 38 साल से इस दिन प्रशंसकों से मिलने और अभिवादन करने का सिलसिला कोरोना वायरस की वजह से अब टूट गया है. अभिनेता जुहू स्थित अपने घर जलसा में प्रत्येक रविवार को अपने प्रशंसकों से मिलते थे, उनका अभिवादन करते थे और ऑटोग्राफ देते थे.

पिछले महीने बच्चन ने कहा था कि वह इस साप्ताहिक गतिविधि को कोविड-19 की वजह से बंद कर रहे हैं. अभिनेता को उन्हीं पुराने दिनों की याद आ रही है. अभिनेता ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि रविवार का मतलब अब पहले जैसा नही रह गया है. पहले वह इस दिन की प्रतीक्षा करते थे. उनके घर के दरवाजे पर प्रशंसकों की गूंज सुनाई देती थी.

अमिताभ बच्‍चन अपने प्रशंसकों से प्रत्‍यक्ष नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने प्रशंसकों के बेहद करीब हैं. वह लगातार खुद से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं और प्रशंसकों द्वारा पूछे गये सवालों जवाब भी दे रहे हैं. उन्‍होंने एक कार्टून शेयर किया है और वो भी मजेदार कैप्‍शन के साथ,’ कहा था मैंने कुछ दिन पहले, बनेंगे सब cartoon, जीब में piercing करवा लिए हैं, कैसे करें दातून, इधर से देखें, उधर से देखें, चुम्भन प्यार का लेलें, आँख जो मारी उसी को देखें, Angry look न देखें!’

इससे पहले अमिताभ बच्‍चन ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया था,’ एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई. आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग, जाति, धर्म के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है, सब के लिए, सब से …. आप ठीक हो, सुरक्षित हो !!’

Also Read: क्‍या कभी प्रधानमंत्री बनना चाहते थे? फैन के सवाल पर अमिताभ बच्‍चन ने यूं दिया जवाब…

इससे पहले भी बिग बी ने बिग बी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करते हुए लिखा था, ‘खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त ‘कोरोना’, को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं… आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! ‘कोरोना’ को उल्टा पढ़िए… हो जाएगा… ‘नारोको’!.’ बिग बी का ये खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने के उनके इस कदम की जमकर तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें