‘ताउते’ तूफान ने अमिताभ बच्चन के ऑफिस में मचायी भारी तबाही, जलमग्न हुआ पूरा दफ्तर
Cyclone Tauktae : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 13 को लेकर खबरों में बने हुए है. केबीसी 13 का रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. वहीं, अब बिग बी ने अपने ब्लॉग में चक्रवाती तूफान 'ताउते' को लेकर लिखा है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ताउते की वजह से उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया. साथ ही उनके ऑफिस को काफी नुकसान पहुंचा है.
Cyclone Tauktae : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 13 को लेकर खबरों में बने हुए है. केबीसी 13 का रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. वहीं, अब बिग बी ने अपने ब्लॉग में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को लेकर लिखा है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ताउते की वजह से उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया. साथ ही उनके ऑफिस को काफी नुकसान पहुंचा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग मे लिखा, ‘तूफान के बीच एक भयानक सन्नाटा है. दिन भर तेज और जोरदार बारिश. पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, जनक ऑफिस में बाढ़. भारी मानसून की बारिश की तैयारी में प्लास्टिक कवर शीट्स अलग हो गए. कुछ स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर्स उड़ गए हैं. लेकिन अभेद्य लड़ाई की भावना बरकरार है. डेक पर सभी तैयार हैं. बाहर निकलना, मरम्मत करना, भीगने वाली परिस्थितियों में मदद करना जारी है.’
आगे बिग बी लिखते है, ऐसी परिस्थितियों में स्टाफ बस कमाल कर रहे हैं. उनकी यूनिफॉर्म गीली है और पानी टपक रहा है लेकिन वह काम करना जारी रखे हुए हैं. इस संघर्ष में उनकी ड्रेस बदलना जरूरी था जोकि मैंने अपनी अलमारी से कपड़े निकालकर दिए और अब वे गर्व से चेल्सिया और जयपुर पिंक पैंथर समर्थकों के रूप में आगे बढ़े.’
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ताउते को लेकर ट्वीट किया था और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था,#CycloneTauktae का प्रभाव शुरू हो चुका है. मुंबई में बारिश हो रही. कृपया आप लोग भी सुरक्षित रहें. सभी के लिए दुआएं.
वहीं, अमिताभ बच्चन कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू. ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था.