महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को कहा कि विक्रम गोखले तथा तबस्सुम जैसे महान कलाकारों की अनुपस्थिति से मंच सूना हो गया है. अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990) के अलावा कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले गोखले का शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे.
वहीं ‘बैजू बावरा’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार और दूरदर्शन के मशहूर कार्यक्रम ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में काम कर चुकीं तबस्सुम का दिल का दौरा पड़ने से बीते सप्ताह निधन हो गया था. वह 78 वर्ष की थीं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में विक्रम गोखले और तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ये दिन उदासी से भरे हुए हैं…दोस्त और साथी…महान कलाकार एक के बाद एक हमें छोड़ गए… और हम सुनते, देखते और प्रार्थना करते हैं…तबस्सुम, विक्रम गोखले और कुछ प्रियजन जो करीब थे.” अभिनेता ने कहा, ‘‘वे हमारी जिंदगियों में आए…उन्होंने अपनी भूमिका निभायी और उनकी अनुपस्थिति से मंच खाली एवं उजाड़ हो गया है.”
‘अग्निपथ’ के बाद बच्चन और विक्रम गोखले ने 1992 में आई फिल्म ‘खुदा गवाह’ में भी साथ में काम किया था. बच्चन ने 2020 में मराठी फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ में काम किया था जिसमें गोखले भी थे. दोनों ने बचपन के दोस्तों की भूमिका निभायी थी. इससे पहले लिखे ब्लॉग पोस्ट में बच्चन ने तबस्सुम को सभी चीजों में माहिर ‘‘उत्साही” व्यक्ति बताया था.
Also Read: Vikram Gokhale: हर हफ्ते अमिताभ बच्चन की फिल्म देखते थे विक्रम गोखले, खुद किया था खुलासा
2020 में एक इंटरव्यू में अनुभवी अभिनेता विक्रम गोखले ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ के संघर्ष को देखा था और सप्ताह में एक बार उनकी फिल्म देखी थी. ईटाइम्स से खास बातचीत में दो साल पहले उन्होंने कहा था, “मुझे बहुत गर्व है कि वह मुझे जानता है और मैं उसे जानता हूं. हम पिछले 55 सालों से दोस्त हैं. मैं सिर्फ उनके रवैये और स्वभाव से प्यार करता हूं. मैं अभी भी सप्ताह में एक बार उनकी फिल्में देखता हूं. पिछले कई सालों से मैं ऐसा कर रहा हूं.”