सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है इसके बारे में बताया था. अब बिग बी ने इंटरनेट पर एक आर्टिस्टिक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक वीडियो है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘कमला के कानों पर, विमला के कानों पर, शर्मा के कानों पर, मिश्रा के कानों पर, छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर, रायपुर के रोमियो के, जबलपुर की जुलियट के, अड़ोसी पड़ोसी के, मामा मौसी के, चाची और ताई के, भतीजी और भाई के, नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के, सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है, और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं, उसे बखूबी निभा रहे हैं, फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं? जनहित में जारी, कानों पे जिम्मेदारी.’
बिग बी ने एक अन्य पोस्ट में अपनी इस कविता का शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “देवियों और सज्जनों, लेडीज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी, सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी, नहीं तो कमला, विमला हमका दौड़-दौड़कर फटकाएंगी.”
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन बताया था. अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने मास्क लगा रखा था. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया !*”नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका !
Also Read: इसका क्या मतलब है – नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका…
गौरतलब है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम पर 200 देशों में 15 भाषाओं के सबटाइटल्स के साथ रिलीज़ हुई थी. लखनऊ के दो फुकरे मिर्जा और बांके की कहानी को निर्देशक सुजीत सरकार ने एक बेहद अनोखे अंदाज में पेश किया है.
बता दें कि, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. ऐसे में इस फिल्म को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया.
Posted By: Divya Keshri