13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan: फैन ने किया अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर ऐसा कमेंट, रिएक्ट करने को मजबूर हो गए बिग बी

आर बाल्की द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर ने काम किया था. फिल्म को समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली. हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) एक फैन ने ऐसा कुछ लिखा, जिसपर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया.

अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म घूमर में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से जूनियर बच्चन ने सबका ध्यान खींचा. उनकी अदाकारी की हर किसी ने तारीफ की. हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक फैन ने लिखा कि कई हिट फिल्में देने के बाद भी अभिषेक को हमेशा कमतर आंके जाने से वह कितना दुखी है. इसपर सदी के महानायक और अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है. बिग बी ने उस फैन को दुखी ना होने के लिए कहा.

फैन ने अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की

दरअसल, निर्देशक आर बाल्की द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर ने काम किया था. फिल्म को समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली. हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) एक फैन ने एक पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा, “मुझे हमेशा #अभिषेक बच्चन के लिए दुख होता है @juniorbachchan को हमेशा कमतर आंका गया, हालांकि उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है और #युवा #गुरु #धूम सीरीज #KANK #दोस्ताना #सरकार #बंटीबुबली #बोलबच्चन में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. बाद में वह #मनमर्जियां #बॉब बिस्वास #लूडो #दसवी के साथ अब #घूमर में मजबूत हो गए हैं. इसपर रिएक्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, दुखी मत होइए.. खुश रहिए.. सच तो यह है कि वह जारी है और प्रत्येक प्रयास में उत्कृष्टता प्राप्त करता है.. जारी है…

अमिताभ बच्चन ने घूमर को लेकर कही थी ये बात

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का रिव्यू किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, तो हां, घूमर को बैक टू बैक दो बार देखा.. रविवार की दोपहर.. और फिर रात में.. और फैसला उल्लेखित नहीं है.. बस अविश्वसनीय.. पहले फ्रेम से ही आंखें प्रवाह में थीं.. और जब संतान शामिल है, वे प्रचुर मात्रा में प्रवाहित होती हैं .. और प्रत्येक प्रतिक्रिया में उनके विचारों, शब्दों और कार्यों में कुछ आश्चर्य होता है .. प्रत्येक कुछ ऐसा नोटिस करता है जो बहुत प्यारा और आकर्षक होता है. बता दें कि घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read: Hum Rahe Na Rahe Hum: कुछ महीनों में ही जय भानुशाली के शो पर लगेगा ताला, होगा ऑफ-एयर! ये सीरियल करेगा रिप्लेस

वीरेंद्र सहवाग ने घूमर की तारीफ की

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने घूमर देखने के बाद फिल्म का रिव्यू करते हुए एक वीडियो में लिखा था, “कल मैंने घूमर पिक्चर देखी. बहुत अच्छी लगी. बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया. क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी है और खिलाड़ियों का संघर्ष क्या होता है इसका आइडिया भी आएगा आपको, खास चोट से वापस आना कितना अलग लेवल का संघर्ष है ये पता चल जाएगा. मैं वैसे स्पिनर को रिस्पेक्ट नहीं देता हूं, मगर सयामी खेर ने जो घूमर डाली है वो लाजवाब है. ये रोल बहुत ही मुश्किल था मगर उन्होंने इमोशनल कर दिया. वैसे मैं कोच की भी सुनता नहीं था मगर अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात जरूर सुननी पड़ेगी. 19 अगस्त को घूमर जरूर देखो फैमिली के साथ और इंस्पयार हो जाओ. जैसे बच्चन साबह ने कहा, मैं भी कह रहा हूं, आई लव दिस गेम. ढ़ेर सारे आंसू लेने जाना क्योंकि आपको रूलाएगी भी.

Also Read: Gadar 2: रक्षाबंधन पर गदर 2 के टिकट पर Buy 2 Get 2 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें