अमिताभ बच्चन जल्द लौटेंगे शूटिंग सेट पर, हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लिखा- शरीर में परेशानी के बावजूद…
80 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ शरीर में परेशानी के बावजूद...ठीक होने की इच्छा होनी चाहिए और इसके लिए कोशिश करनी चाहिए..देखभाल और (परिवार तथा शुभचिंतकों) के प्रेम से ऐसा किया जा सकता है..
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने के बावजूद जल्द ही काम पर लौटेंगे. बिग बी अपनी आनेवाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के शूट के दौरान घायल हो गये थे. उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है. अमिताभ बच्चन तभी से मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं.
जल्द काम पर लौटेंगे अमिताभ बच्चन
80 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ शरीर में परेशानी के बावजूद…ठीक होने की इच्छा होनी चाहिए और इसके लिए कोशिश करनी चाहिए..देखभाल और (परिवार तथा शुभचिंतकों) के प्रेम से ऐसा किया जा सकता है.. इसके (प्रेम के) लिए में आपका बार-बार शुक्रिया अदा करता हूं.’’उन्होंने लिखा कि समय बिताने का काम से बेहतर कोई तरीका नहीं है…
5 मार्च को प्रोजेक्ट के सेट पर हुए थे घायल
अमिताभ बच्चन ने 5 मार्च को अपने निजी ब्लॉग के जरिए शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘‘ हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गया. ‘रिब कार्टिलेज’ टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है. शूट रद्द करना पड़ा. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और चिकित्सकों की सलाह पर वापस घर लौट आया….’’
अभिषेक बच्चन को लेकर शेयर किया पोस्ट
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक पोस्ट साझा किया था. भारतीय खेल सम्मान के चौथे संस्करण में ट्रॉफी से सम्मानित किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की है. अमिताभ ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अभिषेक की तस्वीरें पोस्ट कीं थीं जिसमें वह अवॉर्ड के साथ पोज दे रहे थे.
Also Read: ‘सैफ से मैंने तब शादी की जब कोई एक्ट्रेस ऐसा करना नहीं चाहती थीं’, जानें करीना कपूर ने क्यों कहा…
कैप्शन में लिखी ये बात
तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “YEEEAAAAHHHHHHH.. अभिषेक! मेरा गौरव. फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर- दासवी..जयपुर पिंक पैंथर्स, जिसके आप मालिक हैं, ने कबड्डी में चैंपियनशिप लीग जीती है..और अब जेपीपी ने विराट कोहली फाउंडेशन स्पोर्ट्स ऑनर्स जीता है.” ट्रॉफी बनाम फुटबॉल और क्रिकेट की अन्य लीग टीमें!