अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला बंगला, नये मालिक इस वजह से तोड़ेंगे घर!

महानायक अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर उस बंगले को बेच दिया है जिसमें कभी उनके माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन दक्षिण दिल्ली में रहते थे. इस घर का नाम सोपान है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 3:45 PM
an image

महानायक अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर उस बंगले को बेच दिया है जिसमें कभी उनके माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन दक्षिण दिल्ली में रहते थे. इस घर का नाम सोपान है और यह उनकी मां तेजी के नाम पर पंजीकृत था. राजधानी के गुलमोहर पार्क में स्थित यह घर बच्चन परिवार का पहला घर बताया जाता है. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन ने इस बंगले को 23 करोड़ रुपये में बेचा है.

अवनी बदर ने खरीदा है बंगला

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इस बंगले को नेज़ोन ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ अवनी बदर ने खरीदा है. अवनि कथित तौर पर अमिताभ बच्चन को 35 साल से जानते हैं और दिल्ली की संपत्ति के करीब रहते है. जैपकी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में, संपत्ति 418.05 वर्ग मीटर में फैली हुई है और डील 7 दिसंबर को फाइनल हुई थी.

इस वजह से तोड़ा जायेगा बंगला

अवनी बदर ने वेबसाइट से खास बातचीत में कहा कि, “यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन है, इसलिए हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इसकी संरचना और निर्माण को करेंगे. हम इस एरिया में कई सालों से रह रहे हैं और एक अतिरिक्त संपत्ति की तलाश में थे. जब यह ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कर दी और संपत्ति हासिल कर ली.’

‘जलसा’ में रहती है बच्चन फैमिली

बता दें कि, अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ मुंबई में रहते हैं. उनके इस घर का नाम जलसा है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की शहर में कुछ और प्रॉपटीज भी हैं. इनमें जनक, जिसमें उनका ऑफिस है, प्रतीक्षा और वत्स शामिल हैं. मुंबई के बाहर उनका इलाहाबाद में पुश्तैनी घर और दुबई में एक विला है.

Also Read: मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पहला पोस्ट, मिरर सेल्फी देख फैंस बोले- Hello Mommy!
अमिताभ बच्चने की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह जल्द ही झुंड, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र और रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ अलविदा में दिखाई देंगे. उनके पास अजय देवगन के साथ रनवे 34 भी है और इसमें अभिनीत, प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के और पाइपलाइन में दीपिका पादुकोण की को-स्टार द इंटर्न का भारतीय रूपांतरण है.

Exit mobile version