अमिताभ बच्चन ने शेयर की जैसलमेर की तस्वीर, बोले- जब मुझे ऊंट कहा जाता था लेकिन अब ये…
इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने दावा किया कि उनदिनों उन्हें ऊंट कहा जाता था. उन्होंने ऊंट पर बैठे अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 1969 में जब मैं फिल्मों में आया तो सभी मुझे ऊंट कहते थे ! .. तो मैंने सोचा कि मैं इसे सही ठहराऊंगा और एक ऊंट पर चढ़ गया.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. वो यूजर्स के सवालों को भी जवाब देते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ लिखा कमेंट फैंस को कमेंट करने पर मजबूर कर रहा है. यह उनकी दूसरी फिल्म रेशमा और शेरा के सेट की है.
अमिताभ बच्चन को जब ऊंट कहा जाता था
इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने दावा किया कि उनदिनों उन्हें ऊंट कहा जाता था. उन्होंने ऊंट पर बैठे अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 1969 में जब मैं फिल्मों में आया तो सभी मुझे ऊंट कहते थे ! .. तो मैंने सोचा कि मैं इसे सही ठहराऊंगा और एक ऊंट पर चढ़ गया. यह मेरी दूसरी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से है .. लोकेशन पोचीना, जैसलमेर से मीलों दूर रेगिस्तान में…अब सौभाग्य से वे मुझे इस नाम से नहीं पुकारते… क्योंकि इस टाइटल कई कई अन्य लोगों ने हड़प लिया है…’
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स
अमिताभ बच्चन की इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘श्रीमान उन लोगों ने सही नाम ही दिया था अपको क्योंकि ऊंट बिना रुके बिना थके रेगिस्तान की ऊंचाइयों को हासिल करता है और आपने बॉलीवुड की ऊंचाई हासिल की.’ एक यूजर ने लिखा, वाह क्या हैंडसम शख्स है. एक और यूजर ने लिखा, आप ऊंट तो नहीं हैं… लेकिन इतने दशकों के बाद भी आप निश्चित रूप से शेर…राजा हैं.
रेशमा और शेरा ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
बता दें कि, रेशमा और शेरा (1971) सुनील दत्त द्वारा निर्मित और निर्देशित है. फिल्म में अमिताभ के अलावा सुनील, वहीदा रहमान, विनोद खन्ना, राखी, रंजीत और अमरीश पुरी भी नजर आये थे. रेशमा और शेरा को 44वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भारत की प्रविष्टि के रूप में चुना गया था, लेकिन नामांकित के रूप में स्वीकार नहीं किया गया था. फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तीन अवॉर्ड जीते थे.
Also Read: Bigg Boss 16: अमीषा पटेल संग सलमान खान के शो में नजर आयेंगे सनी देओल, मेकर्स ने ‘गदर 2’ को लेकर बनाया ये प्लान
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार सूरज बड़जात्या निर्देशित उंचाई में देखा गया था. उनकी आनेवाली फिल्म प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के है और वो दीपिका पादुकोण के साथ द इंटर्न में नजर आयेंगे.