Amitabh Bachchan ने पसली में चोट लगने के बाद शेयर किया मोटीवेशनल पोस्ट, कहा- उठो, आगे बढ़ो…

अमिताभ बच्चन लगातार अपने हेल्थ के बारे में फैंस को बता रहे है, ताकि उनके चाहने वाले परेशान ना हो. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, हार, नुकसान, पीड़ा दर्दनाक है, लेकिन शरीर का तंत्र जितनी तेजी से चोट पहुंचाता है, उतनी ही तेजी से ठीक होता है.

By Divya Keshri | March 10, 2023 1:50 PM

Amitabh Bachchan Health Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. जिसके बाद वो मुंबई वापस अपने घर लौट आए थे, जहां वो आराम कर रहे थे. बिग बी ने अब अपनी चोट के बारे में फैंस को अपडेट दिया है. एक्टर लिखते है कि कोई पीछे बैठ सकता है और खोए हुए अवसर पर विलाप कर सकता है या उठ सकता है, इसे दोबारा हरा सकता है.

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट

अमिताभ बच्चन लगातार अपने हेल्थ के बारे में फैंस को बता रहे है. ताकि उनके चाहने वाले परेशान ना हो. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, हार, नुकसान, पीड़ा दर्दनाक है, लेकिन शरीर का तंत्र जितनी तेजी से चोट पहुंचाता है, उतनी ही तेजी से ठीक होता है. उठो, आगे बढ़ो. जिनके लिए कार्य नई शुरुआत लाता है, वे कभी भी, स्वयं के हित में करेंगे, अपने आप को एक सबक सिखाओ … दूसरों को पढ़ाने में प्रतिबिंबित करने के लिए यह एक नकली है, एक झूठ है जिसे त्यागने की जरूरत है … यह मेरा शरीर है, मेरा मन है, मेरी इच्छा है, मेरी चाहत है.

मैंने अपने लिए दोनों कमियों से…

अमिताभ बच्चन ने लिखा, शारीरिकता की आपकी अपनी सीमाएं, आपके मस्तिष्क की सीमाएं, हमेशा जन्म के निर्माण के रूप में बनी रहेंगी. मैंने शांति नहीं जानी, कुछ कमियां भीतर हैं, कुछ बाहर. लेकिन मैंने अपने लिए दोनों कमियों से छुटकारा पाने के लिए खुद को निर्धारित किया है. बता दें कि चोट लगने की वजह से वो इस बार होली नहीं खेल पाए. इस बारे में उन्होंने फैंस को अपने ब्लॉग में बताया था.

Also Read: Amitabh Bachchan की चोट से परेशान हुए अजय देवगन, बोले- जब मिस्टर बच्चन ने एक्शन करना शुरू किया…
शूटिंग के दौरान घायल हुए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया हूं .. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई.. शूट रद्द कर दिया.. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया हैदराबाद में और घर वापस आ गया.

Next Article

Exit mobile version