अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बांधी नींबू- मिर्ची, कहा आने वाले साल को किसी की नजर न लगे

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Instagram photo, Amitabh Bachchana social media, Amitabh Bachchan viral instagram photo: महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और गेम शो के अलावा सोशल मीडिया पर अपने एक्टिव रहने के कारण भी जाने जाते हैं. वो ऐसे ऐसे मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं, जिन्हें देखकर फैंस को काफी मजा आता है. बीते दिनों महानायक ने 2021 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो फैंस को लुभा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 10:47 PM

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और गेम शो के अलावा सोशल मीडिया पर अपने एक्टिव रहने के कारण भी जाने जाते हैं. वो ऐसे ऐसे मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं, जिन्हें देखकर फैंस को काफी मजा आता है. बीते दिनों महानायक ने 2021 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो फैंस को लुभा रही हैं.

अमिताभ के पोस्ट को मिल रहा है फैंस का प्यार

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट की गई तस्वीर में लिखा कि हम सभी जानते है कि 2020 एक बुरा वर्ष रहा है और आगामी वर्ष के लिए सावधानी बरतना बेहतर है. 2021 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अब 2021 को किसी की नजर न लगे. मैं चाहता हूं कि यह बुरी नज़र से बचा रहे। तस्वीर के साथ कैप्शन दिया-दो हज़ार बीस के अंत पर , अब कुछ ही दिन तो बाक़ी है , नज़र ना लगे, इक्कीस वाली टंगड़ी पर भाईया, नीबु मिर्ची टांग दे !!!

आने वाले दिनों में इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं महानायक

वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.

साल 2020 में अमिताभ भी हुए थे कोरोना संक्रमण से ग्रस्त

आपको बता दें महानायक अमिताभ बच्चन, उनके पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन, बहु और अभिनेत्री एश्वर्या राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. बाद में तीनों ने कोरोना से जंग जीत ली थी.

बीते दिनों अमिताभ की एक तस्वीर हुई थी काफी वायरल

बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की. इसे पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक फिल्म जो कभी बनी ही नहीं, स्टाइल्ड, फोटोशूट, टाइटल्ड लेकिन कभी बनी नहीं.’ इस तसवीर में बिग बी काफी यंग दिख रहे है. उन्होंने ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है और साइड में गन रखी है.

Next Article

Exit mobile version