अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना के इस दौर में बिग बी की काफी पोस्ट वायरल हुई हैं. महानायक ने पिछले साल कोरोना से जंग जीती है. वे सोशल मीडिया के जरिये कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline worker) का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं.
ट्विटर पर वायरल हुई अमिताभ बच्चन की ये कविता
अमिताभ ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू. ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था. ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी, जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था.’ बिग बी वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं, ‘हम लड़ेंगे…एक साथ आओ…हम जीतेंगे!!’
जल्द शुरू होने वाला है केबीसी, रेजिस्ट्रेशन शुरू
टीवी के चर्चित शोज केबीसी का 13वां सीजन शुरू हो गया है. सोमवार को अमिताभ बच्चन ने शो का आगाज किया. वहीं, शो का पहला सवाल भी पूछा। इस सवाल का जवाब देने वाले को शो में शामिल होने का मौका मिल सकता है. सोमवार को सोनी टीवी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं.
बिग बी इसमें इस सीजन का पहला सवाल पूछते हैं. अमिताभ कहते हैं कि ‘नमस्कार देवियों और सज्जनों. वक्त ने अक्सर आपका इम्तिहान लेने की कोशिश की. हालातों ने अक्सर आपको कसौटी पर कसने की कोशिश की. ख्वाहिशों ने हमेशा आपको छोटा साबित करने की कोशिश की है.’
बिग बी ने शो का पहला सवाल पूछ लिया है औऱ ये पराक्रम दिवस से जुड़ा हुआ है.
Q. किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
a. शहीद भगत सिंह
b. नेताजी सुभाष चंद्र बोस
c. चंद्रशेखर आजाद
d. मंगल पांडे
इस सवाल का सही जवाब नेताजी सुभाष चंद्र बोस है.
Posted By: Shaurya Punj