15 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं अमिताभ बच्चन, लिखा भावुक पोस्‍ट – आप जो हाथ प्‍यार और समर्थन में उठाते हैं….

amitabh bachchan shares an emotional post : महानाय‍क अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. देशभर में उनके लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. उनके फैंस जल्‍द जल्‍द उनके घर लौटने की कामना कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 11:44 AM

Amitabh Bachchan emotional post : महानाय‍क अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. देशभर में उनके लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. उनके फैंस जल्‍द जल्‍द उनके घर लौटने की कामना कर रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन सहित अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या भी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए है और मुंबई के नानावती अस्‍पताल में भर्ती हैं. अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब उन्होंने एक और भावुक पोस्‍ट साझा किया है.

अमिताभ ने अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर की तस्वीरें साझा की हैं. इन तसवीरों में महानायक अपने प्रशंसकों का अभिवादन कर रहे हैं. दरअसल हर रविवार अमिताभ बंगले से बाहर निकलते थे और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते थे. लेकिन जलसा के बाहर सन्‍नाटा पसरा है. उन्‍होंने इसका जिक्र किया है.

उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ हाथ जो आप प्यार और समर्थन में उठाते हैं, वे मेरी ताकत हैं .. यह मैं कभी भी अपने सिस्टम से गायब नहीं होने दूंगा .. इसलिए भगवान मेरी मदद करें!’ उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ दिया प्यार स्नेह मुझे में उसका. आभारी हूँ फिर खुल जायेंगे. दरवाजे जलसा के जलसा की. अब फिर से तैयार है दुआएं. काम कर गई मेरे चाहनेवालों की अब प्यार लुटाने की मेरी बारी है.’

महानायक ने इससे पहले एक और पोस्‍ट साझा किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा था,’ ‘अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश. ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस.’ अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में उन सभी खबरों को सिरे खारिज किया था जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महानायक ने खुद ट्वीट कर कहा था,’ यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार और फर्जी है !!’

Also Read:
अमिताभ बच्चन को गलती से चोटिल करने के बाद पुनीत इस्सर को मिली थी ऐसी सजा! खुद किया खुलासा

बता दें कि, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम कोरेंटिन में थे लेकिन बाद में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हाल ही में अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘वे सभी (अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या) ठीक हैं. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. वे पृथक वार्ड में हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हो सकता है कि एक या दो दिन अस्पताल में रहें.”

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version