18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या ने कैमरे में कैद किया ऋषिकेश का ये खूबसूरत नजारा,महानायक ने याद किया वो किस्सा

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती नव्या नवेली नंदा द्वारा क्लिक की गई एक तसवीर साझा की है.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Nanda Naveli) द्वारा क्लिक की गई एक तसवीर साझा की है. अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तसवीर साझा करते हुए उस समय को याद किया जब उन्होंने 1977 में वहां गंगा की सौगंध की शूटिंग की थी. नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बड़ी बेटी हैं.

प्रतिष्ठित पुल की तसवीर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “ये चांद उदित हो कर नभ में कुछ ताप मिटाता जीवन का.”हरिवंश राय बच्चन. ऋषिकेश रात में नव्या की तसवीर… और 3 झूलों में से एक… लक्ष्मण, राम या जानकी. मेरे समय में गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान सिर्फ एक लक्ष्मण झूला था. जिस पर मैंने घोड़े को सरपट दौड़ाया था.”

एक प्रशंसक ने कमेंट में लिखा, “नज़ारा बहुत मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.” एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, “हैप्पी ईस्टर … मैं एएए से आपके दृश्य के बारे में सोच रहा था जहां आप एक अंडे से निकले थे.” जबकि एक ने लिखा, “यह पहला झूला था,” दूसरे ने लिखा, “हमारी ऋषिकेश गाइड गंगा की सौगंध से आपकी कहानियों से भरी हुई थी और मैं निश्चित रूप से सभी कानों से था… अब फिर जाऊंगी और नई कहानियां सुनूंगी.” बता दें कि गंगा की सौगंध का निर्देशन दिवंगत फिल्म निर्माता सुल्तान अहमद ने किया था. फिल्म में रेखा, अमजद खान, प्राण, आई.एस. जौहर, बिंदू और अंजू महेंद्रू ने भी अभिनय किया है.

Also Read: शादी के बाद तुरंत काम पर लौटे रणबीर कपूर, पैपराजी के पुकारने पर दिया ऐसा रिएक्शन… VIDEO

बता दें कि, पिछले महीने अमिताभ अपनी आगामी फिल्म अलविदा की शूटिंग के लिए अभिनेता रश्मिका मंदाना और पावेल गुलाटी के साथ ऋषिकेश गए थे. उन्होंने गंगा घाट पर कई सीन्स की शूटिंग भी की थी. आगामी फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. वहीं अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. इसके अलावा अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म रनवे 14 जल्द ही रिलीज होगी जिसमें वो एक मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें