अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की इस तसवीर को देखकर फैंस कर रहे DON 3 की डिमांड, आपने देखी?

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 3:15 PM

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bahchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. यह दोनों की पुरानी तसवीर है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उस समय की एक तसवीर पोस्ट की जब शाहरुख खान उनके साथ 1978 के कल्ट क्लासिक डॉन (Don) के पोस्टर पर साइन करने के लिए उनके साथ थे.

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तसवीर

इस तसवीर में सुपरस्टार तो लोगों से घिरे हुए हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन डॉन का एक बड़ा पोस्टर साइन करने में लगे हैं. तसवीर को कैप्शन देते हुए बिग बी ने लिखा, ‘और… अरे… फिर से उसी जोश में आ रहा हूं… डॉन.’ इस तसवीर के सामने आने के बाद फैंस ‘डॉन 3’ की डिमांड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, आप डॉन 3 का हिंट दे रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.


डॉन फ्रैंचाइज़ी के दो पार्ट हैं

खैर, अमिताभ बच्चन ओरिजनल डॉन हैं, लेकिन बाद में शाहरुख खान ने फरहान अख्तर की फिल्म के लिए उसी भूमिका को दोहराया. एसआरके की डॉन फ्रैंचाइज़ी के दो पार्ट हैं. वहीं डॉन 2 के सालों पहले रिलीज़ होने के बावजूद लोग अभी भी डॉन 3 की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि इस पोस्टर ने सभी को उत्साहित कर दिया.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा डॉन 3

अमिताभ बच्चन ने जैसे ही तसवीर पोस्ट कीं, यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि डॉन 3 कब आ रहा है. इसके अलावा उनका मानना है कि डॉन 3 में दोनों डॉन एक साथ आ सकते हैं. जैसा कि उम्मीद की जा सकती है, डॉन 3 ट्रेंड करने लगा और फरहान अख्तर पर कई मीम्स भी आने लगे.

Also Read: Koffee With Karan 7: इस दिन से शुरू होगा करण जौहर का शो, प्रोमो शेयर कर लिखा- अंदाजा लगाइए कौन?
रितेश सिधवानी ने शेयर की फरहान की तसवीर

कुछ दिन पहले निर्माता रितेश सिधवानी ने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर के स्टडी से एक तसवीर साझा की, जहां निर्देशक और अभिनेता अपने लेखक मोड में नजर आ रहे हैं. जिसमें बताया गया कि फरहान ने अब अपनी अगली स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. “फरहान अख्तर लंबे अंतराल के बाद लेखक मोड में वापस आ गया है. लगता है कि वह किस पर काम कर रहा है…” इसके बाद कयास लगाये जाने लजगे कि क्या फरहान ने डॉन 3 पर काम करना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version