अमिताभ बच्चन का गाना ‘गुजर जाएगा’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

amitabh bachchan song guzar jayega guinness book of records : कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने के मकसद से तैयार वीडियो सॉन्ग 'गुजर जाएगा' अपनी रिलीज के साथ ही सुर्खियों में है. अब खबरें हैं कि यह गाना गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है. गाने में अलग अलग क्षेत्रों से 60 से अधिक सेलेब्रिटीज एकसाथ दिखाई दिए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 3:34 PM

कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने के मकसद से तैयार वीडियो सॉन्ग ‘गुजर जाएगा’ अपनी रिलीज के साथ ही सुर्खियों में है. अब खबरें हैं कि यह गाना गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है. गाने में अलग अलग क्षेत्रों से 60 से अधिक सेलेब्रिटीज एकसाथ दिखाई दिए थे. इस गाने में अमिताभ बच्चन नरेटर की भूमिका को निभाते दिखे थे. 50 सिंगर्स इस गाने का हिस्सा रहे हैं.

सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली जैसे नाम शामिल थे. इस गाने के प्रोड्यूसर वरुण गुप्ता बताते हैं कि जब हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नॉमिनेशन फ़ाइल कर रहे थे तो उन्होंने हमसे जानकारी ली कि हमने किस तरह से इन सभी सिंगर्स को जोड़ा था. इस गाने को बनने का पूरा प्रोसेस 25 दिन का था.

उन्‍होंने आगे बताया,’ सिंगर्स के घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो की व्यवस्था नहीं थी. ज़्यादातर सिंगर्स ने मोबाइल में ही गाना रिकॉर्ड कर भेजा. साउंड इंजीनियर की मदद से हमने गाने को एक साथ सेट किया था. यह पहली बार होगा जब किसी एक भाषीय गीत के लिए इतने सारे सिंगर्स एक साथ जुड़े थे. यह रिकॉर्ड पहले माइकल जैक्सन के नाम था. जिनके गाने वी आर द वर्ल्ड में 40 आर्टिस्ट शामिल हुए थे. हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अप्लाई करने जा रहे हैं.

Also Read: Gulabo Sitabo Trailer: अमिताभ बच्‍चन आयुष्‍मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें VIDEO

यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा है. अमिताभ बच्चन वीडियो में इस गीत को नरेट भी करते हैं.

वीडियो में इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, वरुण प्रभु दयाल गुप्ता, सनी लियोन, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचुंग भूटिया, विजेंद्र सिंह नजर आएंगे. इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेव, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, ऋचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version