Shoojit Sircar की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन का होगा ये रोल, लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

शूजीत सरकार और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिर से साथ में काम करने को तैयार हैं. बिग बी उनकी अपकमिंग मूवी में एक स्पेशल अपीयरेंस निभाने वाले हैं. बता दें कि पहले भी दोनों साथ में काम कर चुके है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 8:36 AM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रन वे 34’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ, जिसमें अजय देवगन पायलट के किरदार में नजर आए. इस बीच खबर आ रही है कि बिग बी निर्देशक शूजीत सरकार के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं. एक्टर शूजीत की अगल फिल्म में एक कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.

जी हां, शूजीत सरकार और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिर से साथ में काम करने को तैयार हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, बिग बी उनकी अपकमिंग मूवी में एक स्पेशल अपीयरेंस निभाने वाले हैं और ये रोल काफी खास होने वाला है. इसके लिए वो शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंच गए है. हालांकि इसपर और डिटेल्स आनी बाकी है.

शूजीत सरकार की फिल्में

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार की फिल्मों पीकू, गुलाबो सीताबो, पिंक में काम किया हैं. इसके अलावा वो शूबाइट फिल्म में भी नजर आएंगे. हालांकि ये रिलीज नहीं हुई है. वहीं, इससे पहले बिग बी ने ट्रैवल करते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इसमें वो पिंक बालों में दिखे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ट्रैवल और पिंक कलर. एक नया दिन एक नई फिल्म एक नई सीख .. हर दिन.

Also Read: अमिताभ बच्चन का नया लुक हुआ वायरल, पिंक बालों में दिखे बिग बी सुपर कूल

रनवे 34 इस दिन होगी रिलीज

वहीं, बीते दिन अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा मूवी में बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर भी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार दिखा था.

बिग बी की आने वाली फिल्म

इसके अलावा कुठ समय पहले अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ रिलीज हुई थी. निर्देशक नागराज मंजुले की ये फिल्म में बिग बी स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलना सिखाते दिखे थे. वहीं, उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो ब्रह्मास्त्र, ‘Uyarndha Manithan’, ‘गुड बाय’, ‘ऊंचाई’ शामिल है.

Next Article

Exit mobile version