कोरोना से जंग जीतने के बाद पहली बार घर से बाहर दिखे अमिताभ बच्चन, वायरल हो रही ये PHOTOS
amitabh bachchan steps out for the first time after coronavirus recovery: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है. बिग बी के अलावा तीन और सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि अब उनका पूरा परिवार ठीक है. वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन पहली बार अपने घर जलसा से बाहर दिखे हैं.
Amitabh Bachchan photo: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है. बिग बी के अलावा तीन और सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि अब उनका पूरा परिवार ठीक है. वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन पहली बार अपने घर जलसा से बाहर दिखे हैं. उनकी कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कुछ तसवीरें शेयर की हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा,’ साल 1976 में जब हमने अपना पहला घर ‘प्रतिक्षा’ खरीदा तो मैंने एक गुलमोहर का पौधा लगाया था, लेकिन हाल ही में तूफान ने इस पेड़ को गिरा दिया था. अब अपनी मां के जन्मदिन पर यानी 12 अगस्त एक बार फिर मैंने अपनी मां के नाम का गुलमोहर का पौधा लगाया है.’
T 3626 –
This large 'Gulmohar' tree was planted as a sapling by me when we got our first house 'Prateeksha' in 1976 .. the recent storm brought it down .. yesterday Aug 12th on my Mother's birthday I replanted another fresh new 'Gulmohar' at the same spot , in her name .. pic.twitter.com/fRTOAShdN3— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 13, 2020
उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’ जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से ; पर किसी उजड़े हुए को, फिर बसाना कब माना है… है अँधेरी रात पर , दीवा जलाना कब माना है?’
T 3626 –
‘….. जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से ;
पर किसी उजड़े हुए को , फिर बसाना कब माना है ?
… है अँधेरी रात पर , दीवा जलाना कब माना है ?’
~ हरिवंश राय बच्चन— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 13, 2020
Also Read: इस शख्स पर भड़क गये अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में लिखा- ‘मैं उनसे कह दूंगा…ठोक दो…’
मेगास्टार ने इससे पहले अपने ब्लॉग में लिखा था, इस बात में कोई दो राय नहीं कि कई तरह की परेशानियां और चिंता हैं. सरकारी अधिकारियों ने तो निर्धारित कर दिया था कि 65 से ज्यादा उम्र वाले काम के लिए बाहर नहीं जा सकते. मेरे जैसे लोगों के लिए तो ये पैक अप जैसा है. उन्होंने आगे लिखा था, कोर्ट ने अब 65 से ज्यादा उम्र वालों को भी शूटिंग की इजाजत दे दी है लेकिन ऐसा लगता है कि कोर्ट और कानूनी प्रक्रिया में काफी समय जाता है. ऐसे में अमिताभ बच्चन अब अपने फैंस से पूछ रहे हैं अगर उनके लिए कोई दूसरी जॉब उपलब्ध हो.
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक क्यूट सा बच्चा है, जो बिग बी के फेमस गाने ‘खईके पान बनारस वाला’ पर डांस कर रहा है. दरअसल, इस बच्चे को उसके परिजन डांस करा रहे है. इस देखने के बाद बिग बी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘हाहाहा… बेचारा.. लेकिन कितना क्यूट है’.
Posted By: Budhmani Minj