17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai Poster: ‘ऊंचाई’ के नये पोस्टर में एकसाथ दिखे 6 अद्भुत सितारे, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Uunchai Poster: इस पोस्टर में परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका, पहाड़ों से घिरे एक खेल के मैदान में एक साथ डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि सभी 6 एक गाला समय बिता रहे हैं.

अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर सहित कई दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘ऊंचाई’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में सभी कलाकार नजर आ रहे हैं. पोस्टर में इनके बीच का तालमेल बता रहा है कि वाकई जिंदगी में अगर मोटिवेशन तगड़ा हो तो जीना कितना हसीन हो जाता है. सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनके होम प्रोडक्शन राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ऊंचाई 11.11.22 को सिनेमाघरों में होगी.

नये पोस्टर में दिखे सभी 6 सितारे

इस पोस्टर में परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका, पहाड़ों से घिरे एक खेल के मैदान में एक साथ डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि सभी 6 एक गाला समय बिता रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- ट्रेलर आउट टुमॉरो यानि 17 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऊंचाई को साल की सबसे बड़ी स्टार कास्ट की फ़िल्म के रूप में माना जा रहा है.

कलाकारों के दोस्तों ने शेयर किये पोस्टर्स

ऊंचाई की कहानी की रीढ़ ‘दोस्ती’ है और वैसा ही ऊंचाई के पोस्टर अभियान में दिखाई दिया. पूरी स्टार कास्ट के कैरेक्टर पोस्टर को उनके खास मित्रों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. अमिताभ बच्चन के लिए धर्मेंद्र ने ट्रेंड शुरू किया, अनुपम खेर के लिए अनिल कपूर, बोमन ईरानी के लिए राजकुमार हिरानी, सारिका के लिए किरण खेर, नीना गुप्ता के लिए गजराज राव और परिणीति चोपड़ा के लिए अर्जुन कपूर ने अपनी दोस्ती निभाकर पोस्टर को शेयर किया.

Also Read: Drishyam 2 Trailer: अक्षय खन्ना के चंगुल में फंसे विजय सलगांवकर, जल्द खुलेगा सैम मर्डर केस का राज!
परिणीति चोपड़ा का लुक किया गया शेयर

इससे पहले परिणीति चोपड़ा का पोस्टर जारी किया गया था. परिणीति का ऊंचाई लुक भी दो झलकियों में बंटा हुआ है. कहा जाता है कि फिल्म में वह एक ट्रेक गाइड की भूमिका में है, उनकी आँखों में दृढ निश्चय और आत्मविश्वास है. पोस्टर की दूसरी झलक में, परिणीति के अंदर की खुशी को साफ देखा जा सकता हैं. उनके चेहरे पर उनकी जिंदादिली साफ झलक रही हैं. परिणीति की टैगलाइन में लिखा है- लिबरेशन वाज़ हर ओनली मोटिवेशन. वाकई परिणीति को इतने मंझे हुए सितारों के बीच देखना काफी दिलचस्प होनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें