Jharkhand News : झारखंड के खूंटी जिले में खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व क्रिकेट खिलाड़ियों ने जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि के दौरान अमिताभ चौधरी को याद कर खिलाड़ियों सहित केडीसीए के पदाधिकारियों की आंखें नम हो गयीं. लोगों ने कहा कि अमिताभ चौधरी का खूंटी से विशेष लगाव था. वे पूर्व में खूंटी जिला के अध्यक्ष भी रहे थे.
अमिताभ चौधरी का खूंटी से था विशेष लगाव
जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को खूंटी के क्रिकेटरों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने कहा कि अमिताभ चौधरी का खूंटी से विशेष लगाव था. वे पूर्व में खूंटी जिला के अध्यक्ष भी रहे थे. हमेशा कार्यक्रम में हिस्सा लेने खूंटी आते थे. खूंटी में क्रिकेट के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. खूंटी के लोग उन्हें नहीं भुला पाएंगे. जेएससीए सदस्य कृष्णा मोहन कुमार ने कहा कि वे झारखंड में क्रिकेट के भगवान थे. अजित जायसवाल, सतीश शर्मा, प्रवीण कुमार, देवा हस्सा आदि ने कहा कि अमिताभ चौधरी के द्वारा किये गये कार्यों ने उन्हें अमर बना दिया है. उनके नहीं रहने से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. हमारी जिम्मेवारी है कि हम सब मिलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी.
Also Read: JSCA के पूर्व अध्यक्ष Amitabh Choudhary को धनबाद क्रिकेट संघ ने बताया हर दिल अजीज
खिलाड़ियों ने लिया संकल्प
श्रद्धांजलि सभा के मौके पर खूंटी जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अमिताभ चौधरी के बताये रास्ते का अनुसरण करते हुए अपने प्रदर्शन से खूंटी का नाम रोशन करने का संकल्प लिया. मौके पर विकास मिश्रा, मनोज जैन, विवेक कुमार, राजेश प्रसाद,सोनू महतो, दीपक तिग्गा, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार, पूरेन्द्र आदि उपस्थित थे.
Also Read: कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
रिपोर्ट : सतीश शर्मा, तोरपा, खूंटी