Jharkhand News : धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की तरफ से आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में आयोजित शोक सभा में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए. शोक सभा की अध्यक्षता डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. सभा का संचालन डीसीए के पूर्व महासचिव विनय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि वह एक अच्छे प्रशासक थे. हर दिल अजीज थे.
हर दिल अजीज थे अमिताभ चौधरी
डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने स्व.चौधरी के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वह एक अच्छे प्रशासक थे. हर दिल अजीज थे. एक बार जो उनसे मिलता था. उसे हमेशा याद रखते थे. अनुशासन से कभी समझौता नहीं करते थे. हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रहते थे. कभी दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते थे. उनके प्रयास से ही रांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बना. धनबाद में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगे रहते थे. दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि अमिताभ चौधरी की कमी धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के खेल जगत में खलेगी. पूर्व रणजी खिलाड़ी रतन कुमार ने कहा कि श्री चौधरी हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे. क्रीड़ा भारती के ललन सिंह ने भी कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय, रंजीत केसरी ओलंपिक एसोसिएशन, ललन कुमार क्रीड़ा भारती, अरविंद सिन्हा चेस एसोसिएशन, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, साधवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रविजीत सिंह डांग, बाल शंकर झा, रत्नेश कुमार, द्वारिका तिवारी, संजय कुमार ,अनिल सिंह,संजय सिंह,राजन कुमार,जे के नय्यर,सुनील कुमार,डॉ राज शेखर सिंह,पूनम शर्मा,अनापूर्णा सिंह,मनीष वर्धन,रतन कुमार,आमिर हासमी,सी एम झा,विकाश रानू,जावेद खान,रियाज़ खान,एस रहमान,महफूज आलम,शेखर गुप्ता,निशांत पाठक,धर्मेंद्र कुमार,मनोज कंजिलाल,सुरेश कुमार,संगीत भट्टाचार्या,अभिजीत कुमार,कुंदन कुमार,राजीव रंजन सिंह,जितेंद्र सिंह, संजीव झा, अशीत सहाय, सुधीर पांडेय, इंदरजीत सिंह, श्री प्रकाश सिंह, प्रमोद गोयल बड़ी संख्या में खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.
Also Read: 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: धनबाद में ताइक्वांडो संघ से जुड़े शर्मा बंधुओं के घर CBI रेड
Posted By : Guru Swarup Mishra