Bareilly: आंवला लोकसभा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप विश्व हिंदी दिवस में होंगे शामिल, प्रो. मीना यादव भी आमंत्रित
Bareilly: बरेली की आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप फिजी के नाड़ी में आयोजित 12वें विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप फिजी के नाड़ी में आयोजित 12वें विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में नामित किया गया है. वह दिल्ली से विशेष विमान से फिजी के नाड़ी शहर को रवाना हो गए हैं.
17 फरवरी तक आयोजित होगा विश्व हिंदी सम्मेलन
विश्व हिंदी सम्मेलन 17 फरवरी तक आयोजित होगा. सांसद ने बताया कि दुनिया में सबसे अधिक हिंदी बोली जाती है, जबकि दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी का तीसरा स्थान है. स्वाधीनता संग्राम में हिंदी का मुख्य योगदान है. इस भाषा के माध्यम से ही देश के लोगों को एकजुट किया गया था. इस सम्मेलन में दुनिया भर के हिंदी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञान, विषय विशेषज्ञ को भी बुलावा आया है.
Also Read: Bareilly: होली पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, बरेली जंक्शन पर होगा ठहराव, जानें पूरी डिटेल
विश्व हिंदी सम्मेलन में इन लोगों को बुलाया गया
इसके साथ ही बरेली कॉलेज, बरेली की हिंदी विभाग की प्रो. मीना यादव को भी बुलावा आया है. वह विश्व हिंदी सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी. उनको भारत सरकार की तरफ से भेजा गया है. इससे पहले भारत मलेशिया के सांस्कृतिक संबंध विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भी हिंदी का अनुवाद और रोजगार विषय पर शोध पत्र प्रकाशित कर चुकीं हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली