दक्षिण 24 परगना: अब काकद्वीप के आइस मिल में आमोनिया गैस का रिसाव, दो लोग बीमार
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में दूसरी बार आमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में कर्मचारी आये है.बाद में तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की इंजनों की मदद से गैस रिसाव पर नियंत्रण पाया गया.इस मामले में नगरपालिका ने फायर ब्रिगेड की मंजूरी मिलने तक फैक्ट्री को बंद रखने का आदेश दिया है.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में दूसरी बार आमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में कर्मचारी आये है. जिसमें दो लोगों की हालात गंभीर हो गयी है. इससे चार दिन पहले ही नरेंद्रपुर स्थित कमलगाछी में अमोनिया गैस के रिसाव से काफी अफरातफरी मची थी. अचानक काकद्वीप अंतर्गत हरिपुर के दासपारा स्थित आईस बनाने के कारखाने में शाम को गैस रिसाव शुरु हो गया. इस दौरान कारखाने में जहरीले धुंए से लोगों को समस्या होने लगी. दो लोगों की हालत बिगड़ने के बाद कारखाने में अफरातफरी मचने से इलाके के लोगों के बीच भी दहशत का माहौल पैदा हो गया.
Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा जल्द पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगी ममता बनर्जी
दमकल की इंजनों की मदद से गैस रिसाव पर नियंत्रण
बाद में तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की इंजनों की मदद से गैस रिसाव पर नियंत्रण पाया गया. स्थिति पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने उस जगह की जांच की, जहां से गैस लीक हो रही थी. इस दौरान पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी.स्थानीय लोगों की मानें तो यह आइस मिल काफी पुरानी है. साथ ही उनकी शिकायत है कि यह गैस रिसाव हादसा रखरखाव के अभाव में हुआ है. बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल फैक्ट्री को बंद रखने का दिया गया निर्देश
इस मामले में नगरपालिका ने फायर ब्रिगेड की मंजूरी मिलने तक फैक्ट्री को बंद रखने का आदेश दिया है. फायर ब्रिगेड के अनुसार वहां स्थिति काफी भयावह हो गयी थी, चारों तरफ जहरीला धुआं भर गया था. जिससे लोग बीमार हो रहे थे. बाद में बारुईपुर पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक प्लांट को बंद करने का आदेश दिया है. पुलिस का कहना है कि पहले संयुक्त रूप से इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद ही प्लांट खोलने के मुद्दे पर विचार किया जायेगा.
Also Read: West Bengal : ममता सरकार भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का देगी निमंत्रण
रिपोर्ट : नम्रता पांडेय दक्षिण 24 परगना