साहिबगंज : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी राम निवास यादव की अध्यक्षता केएमएस 2023 -24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की प्रगति के लिए बैठक आयोजित की. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों केएटीएम, बीटीएम, वीएलडब्लू व जनसेवक लैंपस सचिव तथा अध्यक्ष उपस्थित थे. किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया गया कि 28 दिसंबर से जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 02 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य है. प्राप्त करने के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. डीसी निवास यादव ने कहा कि किसानों को उनके धान का सही कीमत उपलब्ध कराना है.
जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका सुनिश्चित होगी, तो निश्चित सभी किसान धान का सही मूल्य ले सकेंगे. डीसी ने सभी जनसेवक, एटीएम, बीटीएम, बीएलडब्लू से कहा कि सीओ लॉगिन के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंडस्तरीय कर्मी इसमें सहयोग करें. कोई भी किसान पंजीकरण के लिए छूटे न. इसके अलावा साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने जिले के सभी किसानों से निवेदन किया है कि वह अपने धान को नजदीक लैंपस में ही बिक्री करें. भरोसा दिलाया है कि किसानों को उनके फसल की राशि 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करा दी जायेगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह आदि मौजूद थे.
Also Read: साहिबगंज डीसी के घर से ईडी की छापेमारी में अलग-अलग तरह की 21 गोलियां व पांच खोखे मिले