B’day Spl Amrish Puri: इस खूंखार व‍िलेन के सामने हीरो भी पड़ जाते थे फीके, एक्टिंग से इन किरदारों को बनाया अमर

Happy Birthday Amrish Puri- बॉलीवुड के मशहूर विलेन में शुमार अमरीश पुरी (Amrish Puri) का आज जन्मदिन है. अमरीश पुरी ने अपनी जानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन के तौर पर पहचाना जाता था. मोगौंबो खुश हुआ जैसी सुपरहिट डायलॉग से सभी को डराने वाले अमरीश पुरी भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनका निभाया हुआ एक-एक किरदार सबके दिलों में बसा हुआ है. तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको उनकी उन किरदारों के बारे में बताते है, जिनसे वो बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक बन गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 10:10 AM

Happy Birthday Amrish Puri- बॉलीवुड के मशहूर विलेन में शुमार अमरीश पुरी (Amrish Puri) का आज जन्मदिन है. अमरीश पुरी ने अपनी जानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन के तौर पर पहचाना जाता था. मोगौंबो खुश हुआ जैसी सुपरहिट डायलॉग से सभी को डराने वाले अमरीश पुरी भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनका निभाया हुआ एक-एक किरदार सबके दिलों में बसा हुआ है. तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको उनकी उन किरदारों के बारे में बताते है, जिनसे वो बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक बन गए थे.

नगीना

साल 1986 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म नगीना में अमरीश पुरी ने बाबा भैरवनाथ का किरदार निभाया था. नगीना’ फिल्म में जब लम्बे बालों के साथ काले कपड़े पहने अमरीश ने आओ कभी हवेली पर डायलॉग बोले, तो दर्शकों को समझ आ गया कि कुछ बुरा होने वाला है. इस डायलॉग को आज भी लोग मजाकिया तौर पर खूब इस्तेमाल करते हैं.

मिस्टर इंडिया

1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ में अमरीश पुरी का किरदार अमर माना जाता है. दहशत ऐसी की मिस्टर इंडिया का मोगैंबो खलनायकों की दुनिया में एक अमर किरदार बन गया. फिल्म में हीरो बने अनिल कपूर से ज्यादा चर्चा विलेन बने अमरीश की हुई थी. आज भी डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ लोगों को आज भी बखूबी याद है.

Also Read: B’day Spl: अक्षय ने इस एक्ट्रेस की वजह से शिल्पा शेट्टी को दिया था धोखा!

तहलका

1992 में रिलीज हुई फिल्म तहलका में अमरीश ने जनरल डॉन्ग के किरदार से लोगों को फिर विलेन का बढ़ता कद दिखाया. फिल्म में अमरीश का नाम था डॉन्ग और सारी लड़ाई उनके आइलैंड डॉन्गरीला में लड़ी जाती थी. 1992 की इस फिल्म में अमरीश पुरी का एक डायलॉग डॉन्ग कभी नहीं होता रॉन्ग हमेशा याद रहने वाला है.

करण अर्जुन

1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान थे, फिर भी अमरीश विलेन के किरदार में छा गए थे. पैसों के मामले में मैं पैदाइशी कमीना हूं, दोस्ती और दुश्मनी का क्या, अपनों का खून भी पानी की तरह बहा देता हूं उनका ये डायलॉग काफी हिट हुआ था.

कोयला

साल 1997 में फिल्म ‘कोयला’ में अमरीश पुरी ने अपने लुक्स और एक्टिंग से खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म में अमरीश पुरी ने राजा साहब का किरदार किया था.

गदर- एक प्रेम कथा

2001 में सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के खिलाफ दीवार की तरह खड़े रहे अमरीश पुरी अशरफ अली का किरदार निभा कर उसमें जान डाल दी थी. अशरफ अली के किरदार में उनकी आंखों से नफरत के शोले बरसते नजर आए थे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version