17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद व गोमो से होकर दिल्ली के लिए 28 को चलेगी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन

28 अक्तूबर को इन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगा. धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल चलायी जायेगी.

संवाददाता, धनबाद

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के तहत जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ के लिए धनबाद व गोमो स्टेशन होकर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसकी घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गयी है. 28 अक्तूबर को इन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगा. धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल चलायी जायेगी. ट्रेन गाड़ी सं. 02381 व 02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन होना है. गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्तूबर को हावड़ा से सुबह 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

एक नवंबर को होगी वापसी  

वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक नवंबर को नई दिल्ली से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, दोपहर 02.00 बजे गया एवं शाम 04.50 बजे धनबाद रुकते हुए रात 10.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे. गोमो होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857 व 08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्तूबर को हटिया से रात 08.15 बजे खुलकर 29 की रात 12.05 बजे गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, सुबह 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रात 11.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल एक नवंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, शाम 04.30 बजे गया, शाम 05.55 बजे कोडरमा, 07.30 बजे गोमो में रुकते हुए रात 11.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.

Also Read: धनबाद : SNMMCH अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही, सर्जिकल ICU में बिना ऑक्सीजन हो रहा मरीजों का इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें