अमृता राव के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री ने बेटे को दिया जन्म

फिल्म अब के बरस से फिल्मी पर्दे पर अपने कैरियर का आगाज करने वाली अभिनेत्री अमृता राव ने बेटे को जन्म दिया है. आपको बता दें पिछले दिनों अमृता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करके बताया था कि वो प्रेगनेंट हैं. अमृता और उनके पति आरजे अनमोल ने आज सुबह एक बच्चे का स्वागत किया. आपको बता दें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अमृता का परिवार बच्चे के आने से काफी खुश है और अमृता और आरजे अनमोल दोनों ने अपनी इच्छाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2020 10:58 PM

फिल्म अब के बरस से फिल्मी पर्दे पर अपने कैरियर का आगाज करने वाली अभिनेत्री अमृता राव ने बेटे को जन्म दिया है. आपको बता दें पिछले दिनों अमृता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करके बताया था कि वो प्रेगनेंट हैं. अमृता और उनके पति आरजे अनमोल ने आज सुबह एक बच्चे का स्वागत किया. आपको बता दें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अमृता का परिवार बच्चे के आने से काफी खुश है और अमृता और आरजे अनमोल दोनों ने अपनी इच्छाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है.

2016 में अमृता ने की थी अनमोल से शादी

अमृता राव ने RJ अनमोल से शादी की है. 7 सालों से एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 15 मई 2016 को मुंबई में शादी कर थी. बता दें कि बॉलीवुड के क्‍यूट अभिनेत्र‍ियों में शुमार अमृता राव ने साल 2002 में फिल्‍म ‘अब के बरस’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद साल 2006 में वे फिल्‍म ‘विवाह’ में नजर आईं. इस फिल्‍म में उनकी सादगी और मुस्‍कुराहट ने सबका दिल जीत लिया. उनके करियर को नयी उड़ान मिली और उन्‍होंने हे बेबी (2007), शौर्या (2008), लाइफ पार्टनर (2009) और जानें कहां से आई है (2010) जैसी फिल्‍मों में काम किया.

महाष्टमी के मौके पर अमृता ने शेयर की थी तस्वीर

अमृता ने महाष्टमी के मौके पर अपनी ताजा पोस्ट में एक वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने गर्भवती होने के नौ महीने पूरे किए हैं. वह इस बात से बहुत खुश हैं कि उनके गर्भवती होने के नौ महीने नवरात्रों में पूरे हुए। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझती हूं कि नवरात्रों के इस पावन महीने में मैंने अपने गर्भवती होने के नौ महीने पूरे किए.’

अमृता आखिरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. वहीं, बता दें कि हाल ही में अनुष्‍का शर्मा और करीना कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज फैंस से शेयर की थी.

Posted BY: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version