24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरोहाः बाराती कर रहे थे डांस, तभी डीजे से लदे ट्रक ने लोगों को रौंदा, एक की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बारात जा रही थी. जिसमें लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने डीजे वाले ट्रक को आगे बढ़ा दिया. जिसकी चपेट में 8-10 लोग आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए.

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां ट्रक के चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

अमरोहा में डीजे वाले ट्रक ने बारात में लोगों को रौंदा

दरअसल पूरा मामला अमरोहा के ग्राम सोहरका का है. जहां एक बारात जा रही थी जिसमें लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने डीजे वाले ट्रक को आगे बढ़ा दिया. जिसकी चपेट में 8-10 लोग आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये लोग हुए घायल

बताया जा रहा है गांव हथियाखेड़ा निवासी पीतम पुत्र प्रमोद की बरात गांव सोहरका में महेंद्र पुत्र बाबूराम के घर आई थी. रविवार शाम डीजे पर बरात चढ़ रही थी।. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ा गया. जिससे रोशनी, अंकित, सोनू, आनंद, कपिल, अजय, अनीता, धर्मेंद्र, विष्णु, लवनीश, गोपी, राजकुमार निवासी ग्राम सोहरका, परी पुत्री कुंवरपाल ग्राम सुतावली थाना रहरा, ओमप्रकाश व उसकी बेटी अंजलि ग्राम रखेड़ा, भूरा, भूपेंद्र ग्राम हथियाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे में बलकार 25 वर्ष की मौत हो गई.

Also Read: UP के अमरोहा में दर्दनाक हादसा, ईंट-भट्ठे के गहरे गड्ढे में गिरे 4 मासूम, सभी की मौत
CO हसनपुर अमरोहा ने क्या बताया

श्वेताभ भास्कर CO हसनपुर अमरोहा ने बताया, 11 जून को लगभग 4:30 बजे ग्राम सोहरका में एक बारात जा रही थी. जिसमें लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने डीजे वाले ट्रक को आगे बढ़ा दिया. जिसकी चपेट में 8-10 लोग आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का इलाज जारी है. परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें