15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन पर बेपटरी हुई आमता-हावड़ा लोकल

घटना हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स में हुई. ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन करना पड़ा. इस दौरान कई ट्रेनों को सांतरागाछी स्टेशन पर ही यात्रा समाप्त करनी पड़ी.

रविवार सुबह डाउन 38908 (Amta-Howrah EMU Local)आमता-हावड़ा इएमयू लोकल (Howrah Station)हावड़ा स्टेशन पर बेपटरी हो गयी. घटना के बाद ट्रेन की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं. हालांकि घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. घटना सुबह 9.45 बजे हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते वक्त यार्ड में हुई. जानकारी के अनुसार डाउन आमता लोकल प्लेटफॉर्म नंबर 19 में प्रवेश कर रही थी, तभी प्लेटफॉर्म से ठीक पहले यार्ड में ट्रेन की पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी. घटना के वक्त जोरदार आवाज हुई और यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ट्रेन में बैठे यात्री बर्थ पर ही बुरी तरह से हिल गये. चूंकि घटना हावड़ा स्टेशन के पास हुई थी, लिहाजा तुरंत रेलवे के इंजीनियर व अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान उक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों को आवाजाही रोक दी गयी. एआरटी वैन तुरंत साइट पर पहुंची. देर शाम तक चली मरम्मत के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.

हावड़ा स्टेशन पर हुई बेपटरी की घटना के बाद कई लोकल व मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इनमें 38422 पांसकुड़ा-हावड़ा लोकल, 38810 मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल और 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस मुख्य हैं.

Also Read: बंगाल में सोशल मीडिया पर 12वीं की परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल

घटना हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स में हुई. ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन करना पड़ा. इस दौरान कई ट्रेनों को सांतरागाछी स्टेशन पर ही यात्रा समाप्त करनी पड़ी, जबकि कई लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों को इसी स्टेशन से रवाना किया गया. हावड़ा स्टेशन के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वालीं ट्रेनों में 18044 भद्रक-हावड़ा बाघा जतिन एक्सप्रेस, 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और 18004 आद्रा-हावड़ा-शिरोमणि एक्सप्रेस शामिल रहीं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला में इडी ने शांतनु के करीबी प्रमोटर पर कसा शिकंजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें